Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. VIDEO: खेत में मिला 3 फीट लंबा 'रहस्यमयी' रॉकेट, कुछ ही दूरी पर थी सेना की छावनी

VIDEO: खेत में मिला 3 फीट लंबा 'रहस्यमयी' रॉकेट, कुछ ही दूरी पर थी सेना की छावनी

झुंझुनू के पिलानी क्षेत्र में एक 3 फीट लंबा रहस्यमयी रॉकेट मिला है। यह रॉकेट खेड़ला गांव के पास एक खेत में गिरा मिला। रॉकेट के गिरने की खबर के बाद जिले में हलचल मच गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Mar 25, 2025 10:19 IST, Updated : Mar 25, 2025 10:32 IST
खेत में मिला रॉकेट
खेत में मिला रॉकेट

राजस्थान के झुंझुनू जिले के पिलानी क्षेत्र में एक खेत में 3 फीट लंबा रहस्यमयी रॉकेट मिलने से हड़कंप मच गया। यह रॉकेट खेड़ला गांव के पास एक खेत में गिरा मिला, जिसके बाद खेत मालिक महेंद्र जांगिड़ ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दी गई।

रॉकेट के गिरने की खबर पूरे जिले में तेजी से फैल गई और लोग यह जानने को उत्सुक हो गए कि आखिर यह रॉकेट कहां से आया और किसने इसे छोड़ा। खास बात यह थी कि जिस स्थान पर यह रॉकेट गिरा, वहां से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर सेना की छावनी स्थित है। इस कारण मामला और भी संवेदनशील हो गया। प्रशासन ने तत्काल जांच शुरू कर दी है।

जांच में क्या हुआ खुलासा?

पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई जांच के बाद बड़ा खुलासा हुआ। यह रॉकेट किसी संदिग्ध गतिविधि से नहीं, बल्कि बिट्स पिलानी के अपोजी कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रोजेक्ट टेस्टिंग के दौरान गिरा था। छात्र अपने बनाए हुए मॉडल रॉकेट का परीक्षण कर रहे थे।

तकनीकी गड़बड़ी के कारण गिरा रॉकेट

जांच में पता चला कि यह रॉकेट पहले दो बार सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था, लेकिन तीसरी बार इसमें तकनीकी गड़बड़ी आ गई। रॉकेट में लगा पैराशूट समय से पहले ही खुल गया, जिससे तेज हवा के कारण यह अपने निर्धारित लॉन्चिंग स्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर खेड़ला गांव के पास खेत में आकर गिर गया।

लोगों ने ली राहत की सांस

रॉकेट के गिरने की खबर के बाद जिले में हलचल मच गई थी और लोग इसे लेकर अलग-अलग अटकलें लगाने लगे थे, लेकिन जब जांच में स्पष्ट हुआ कि यह केवल एक वैज्ञानिक प्रयोग का हिस्सा था, तो लोगों ने राहत की सांस ली।

प्रशासन ने भी पुष्टि की कि इस रॉकेट का किसी खतरनाक गतिविधि से कोई संबंध नहीं है और यह सिर्फ एक छात्रों द्वारा किया गया शैक्षणिक प्रयोग था। मामले के स्पष्ट होने के बाद प्रशासन ने आम जनता से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदेहजनक वस्तु मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।

(रिपोर्ट- अमित शर्मा)

ये भी पढ़ें-

RG kar Case: रेप और हत्या पीड़िता डॉक्टर को लेकर खुलासा, मानसिक तनाव में थी, मांगी थी मदद

दिल का दौरा पड़ने से हान जोंग-ही का निधन, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के थे को-सीईओ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement