Friday, February 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. होमवर्क नहीं करने पर शिक्षिका ने छात्र का सिर फोड़ा, स्कूल में जमकर हुआ हंगामा

होमवर्क नहीं करने पर शिक्षिका ने छात्र का सिर फोड़ा, स्कूल में जमकर हुआ हंगामा

झुंझुनू के एक स्कूल से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। होमवर्क नहीं करने पर शिक्षिका ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को बुरी तरह से पीटा, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 30, 2025 6:54 IST, Updated : Jan 30, 2025 10:00 IST
शिक्षिका ने छात्र को पीटा
शिक्षिका ने छात्र को पीटा

राजस्थान के झुंझुनू जिले के बटवालान मोहल्ले में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चौथी कक्षा के छात्र को होमवर्क पूरा नहीं करने पर उसकी शिक्षिका ने बुरी तरह पीट दिया। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

शिक्षिका ने पट्टी बांधकर घर भेज दिया

दरअसल, बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे की यह घटना है, जब चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अजहर को उसकी शिक्षिका प्रेमलता ने होमवर्क पूरा नहीं करने पर डंडे से मारा। मारपीट इतनी गंभीर थी कि बच्चे के सिर से खून बहने लगा। इसके बावजूद शिक्षिका ने उसे अस्पताल ले जाने की बजाय सिर्फ पट्टी बांधकर उसके भाई के साथ घर भेज दिया।

घटना के बाद स्कूल में जमकर हुआ हंगामा

जब परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत स्कूल पहुंचे और वहां हंगामा कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण भी स्कूल में एकत्रित हो गए और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षिका प्रेमलता को थाने लेकर गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। 

परिजनों और स्थानीय लोगों का आक्रोश

छात्र अजहर के पिता अब्दुल रहीम ने बताया कि उनका बेटा चौथी कक्षा में पढ़ता है और स्कूल में पढ़ाई को लेकर हमेशा उत्साहित रहता है, लेकिन जब वह घर पहुंचा, तो उसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे। पूछताछ करने पर बेटे ने पूरी घटना बताई, जिससे परिजन बेहद आक्रोशित हो गए। उन्होंने तुरंत उसे बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन से शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

(रिपोर्ट- अमित शर्मा)

ये भी पढ़ें-

Mahakumbh 2025: 'एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी', सीएम योगी ने मीटिंग में दिए ये खास निर्देश

VIDEO: क्लास में स्टूडेंट ने महिला प्रोफेसर की मांग में भरा सिंदूर, वायरल वीडियो से मचा बवाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement