राजस्थान पुलिस के नवाचार और कड़ी कार्रवाई ने अपराधियों में खौफ का माहौल बना दिया है। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में एक पेड़ा व्यवसायी से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार अपराधियों का पुलिस ने आज भरे बाजार में जुलूस निकाला। इस दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगी। पैरों में प्लास्टर बंधे और लंगड़ाते चल रहे अपराधियों की पुलिस ने सारी हेकड़ी निकाल दी।
व्यापारी से मांगे थे 1 करोड़ रुपये
चिड़ावा के मशहूर पेड़ा व्यवसायी लालचंद पेड़ेवाला की दुकान पर कुछ दिन पहले फायरिंग हुई थी। फायरिंग करने वाले अपराधियों ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षत्रिय गैंग के तीन मुख्य अपराधियों दीपेंद्र उर्फ दीपू, प्रतीक सिंह राठौड़ उर्फ प्रिंस और प्रदीप उर्फ पहलवान को गिरफ्तार कर लिया।
भरे बाजार में निकाला जुलूस
घटनास्थल की तस्दीक लड़वाने के दौरान पुलिस ने अपराधियों को जनता के सामने ले जाकर उनकी शर्मिंदगी सुनिश्चित की। जुलूस के दौरान अपराधी लंगड़ाते हुए नजर आए और उन्होंने जनता से माफी मांगी। इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने "झुंझुनूं पुलिस जिंदाबाद" और "राजस्थान पुलिस जिंदाबाद" के नारे लगाए। पुलिस पर फूल बरसाकर जनता ने अपना समर्थन व्यक्त किया।
देखें वीडियो-
पुलिस को मिला जनता का समर्थन
झुंझुनूं के एसपी शरद चौधरी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस गैंग का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है और इसके विदेशों से भी संबंध होने की बात सामने आई है। इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई की सराहना हो रही है। आम जनता का कहना है कि अपराधियों को उनके किए की सजा देकर पुलिस ने लोगों का भरोसा जीत लिया है।
(रिपोर्ट- अमित शर्मा)
यह भी पढ़ें-
कोटा में नाबालिग छात्रों तक सिगरेट पहुंचा रही थी 'Blinkit', पुलिस ने डिलीवरी बॉय को किया गिरफ्तार
रात में अंगीठी जलाकर सोए, सुबह तक हो गई मौत, दो घटनाओं में चार लोगों ने गंवाई जान