Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे के काफिले में पलटी जीप, कई पुलिसकर्मी हुए घायल; भेजा गया अस्पताल

पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे के काफिले में पलटी जीप, कई पुलिसकर्मी हुए घायल; भेजा गया अस्पताल

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के काफिले में एक जीप पलट गई। हादसे में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 22, 2024 17:13 IST, Updated : Dec 22, 2024 18:01 IST
पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे के काफिले में पलटी जीप।
Image Source : INDIA TV पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे के काफिले में पलटी जीप।

पाली: जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटते समय पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे के काफिले में पीछे चल रही पुलिस की जीप पलट गई। वहीं जीप पलट जाने से उसमें सवार कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों में रूपाराम, भाग चंद, सूरज, नवीन और जितेंद्र का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा पाली जिले के बाली में हुआ। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे मंत्री ओटा राम देवासी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त कर उनके गांव मुंडारा से जोधपुर लौट रही थीं, तभी ये हादसा हुआ। 

घायल पुलिसकर्मियों को भेजा अस्पताल

वहीं जैसे ही पूर्व सीएम को इसकी जानकारी मिली तो वह घायलों के पास पहुचीं। इसके बाद वसुन्धरा राजे ने घायल पुलिसकर्मियों को एम्बुलेंस में बैठाकर राजकीय चिकित्सालय बाली रवाना किया। इसके अलावा उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों के साथ बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भी अस्पताल भेजा है। वहीं घायलों का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार के बाद पुलिसकर्मियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

राजे ने एक्स पर किया पोस्ट

वहीं पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करके इसकी घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'मुंडारा से जोधपुर लौटते समय पीछे चल रही पुलिस की जीप के पलट जाने से पुलिसकर्मी रूपाराम जी, भागचंद जी, सूरज जी, नवीन जी व जितेंद्र जी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय बाली पहुंचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।'

सीएम ने भी दी श्रद्धांजलि

बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी मंत्री ओटा राम देवासी की मां को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए एक पोस्ट में लिखा, 'राजस्थान सरकार में राज्यमंत्री ओटा राम देवासी जी की पूज्य माताजी श्रीमती दौली बाई जी के देवलोकगमन के उपरांत आज बाली स्थित ग्राम मुंडारा में उनके निज आवास पर आयोजित शोक सभा में दिवंगत पुण्यात्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व शोकाकुल परिवारजनों का ढांढस बंधाया।'

यह भी पढ़ें- 

मिनी मैराथन के बीच अचानक हुई फायरिंग, एक शख्स हुआ घायल; जान बचाकर भागे लोग

सिनेमा हॉल में 'पुष्पा-2' देख रहा था हत्या और तस्करी का आरोपी, पुलिस ने बीच शो से किया गिरफ्तार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement