Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को मारा, बोरे में भरा शव और बाइक से जंगल ले जाकर जलाया, जानें फिर कैसे पकड़ाए

ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को मारा, बोरे में भरा शव और बाइक से जंगल ले जाकर जलाया, जानें फिर कैसे पकड़ाए

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक का शव काफी हद तक जल चुका था। मौके पर कोई खास सबूत भी नहीं था। ऐसे में पुलिस के सामने चुनौती थी। दो दिन की मेहनत के बाद पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली। इसके बाद आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी का काला चिट्ठा सबके सामने आ गया।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Shakti Singh Published : Mar 20, 2025 18:18 IST, Updated : Mar 20, 2025 18:40 IST
Gopali and Dindayal
Image Source : INDIA TV हत्यारे गोपाली और दीनदयाल

राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है। मृतक की पत्नी ही उसकी हत्यारी निकली, जिसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी और जंगल ले जाकर शव जला दिया था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं, जिन्होंने दो दिन के अंदर मृतक की पहचान कर ली। इसके बाद आरोपी महिला और उसके ब्वॉयफ्रेंड तक पहुंचने में पुलिस को ज्यादा समय नहीं लगा। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि युवक के सिर पर वार कर पहले उसे बेहोश किया गया था। इसके बाद गला घोंट कर उसकी हत्या की गई थी। आरोपी पत्नी बाइक पर पति की लाश लेकर ब्वॉयफ्रेंड साथ जयपुर की सड़कों में घूमती रही। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद दोनों जंगल पहुंचे और मृतक के शव को सड़क से कुछ दूर ले जाकर आग लगा दी। पहचान छिपाने के लिए शव ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया था, लेकिन पुलिस मृतक की पहचान पता करने में सफल रही।

क्या है मामला?

जयपुर पुलिस ने बताया कि मृतक धन्नालाल सैनी हडवाडें में सब्जी बेचने का काम करता था। मृतक की पत्नी गोपाली देवी का कहना था कि वह फैक्टरी में काम करती है। मृतक को पत्नी गोपाली देवी के चरित्र पर शक था कि वह दीनदयाल नाम के दूसरे युवक के साथ पिछले 5 सालों से प्रेम संबंध में है। पत्नी के काम की जानकारी लेने के लिये मृतक 15 मार्च को आरोपी दीनदयाल की कपड़े की दुकान श्याम फैशन कशीदों बाली गली सागानेंर पहुंचा। यहां पर मृतक धन्नालाल ने गोपाली देवी को दीनदयाल के साथ दुकान पर काम करते देखा तो दोनों के बीच आपस में बातचीत हुई। इसी दौरान गोपाली देवी और दीनदयाल ने धन्नालाल की हत्या का प्लान बनाया।

शव बोरे में भरा और बाइक में रखकर ले गए

गोपाली देवी और दीनदयाल पहले धन्नालाल को दुकान के उपर बनी दूसरी दुकान में ले गए। यहां लोहे के पाइप से उसके सिर पर वार कर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद रस्सी गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने के लिये प्लास्टिक के बोरे में डालकर बाइक में रखा और जंगल की तरफ निकल गए। रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास भैरूजी मंदिर के करीब सुनसान इलाके में सही जगह मिलने पर लाश को जंगल में थोड़ी दूर ले जाकर पहचान छिपाने के लिये आग लगा दी। इसके बाद मृतक की पत्नी गोपाली देवी अपने प्रेमी दीनदयाल के साथ घर छोड़कर भागने की फिराक में थी। इससे पहले पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement