Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. जयपुर में कोरोना का दायरा बढ़ा, सुपर स्प्रेडर्स के 580 सैम्पल्स में 5 पॉजिटिव

जयपुर में कोरोना का दायरा बढ़ा, सुपर स्प्रेडर्स के 580 सैम्पल्स में 5 पॉजिटिव

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा, जिससे प्रशासन की चिंताएं हर बीतने वाले दिन के साथ और ज्यादा होता जा रही है। पिछले दो दिन में शहर में छह जगह सुपर स्प्रेडर्स की सैम्पलिंग कर जांच की गई।

Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Updated on: May 03, 2020 7:57 IST
जयपुर में कोरोना का दायरा बढ़ा, सुपर स्प्रेडर्स के 580 सैम्पल्स में 5 पॉजिटिव- India TV Hindi
Image Source : AP जयपुर में कोरोना का दायरा बढ़ा, सुपर स्प्रेडर्स के 580 सैम्पल्स में 5 पॉजिटिव

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा, जिससे प्रशासन की चिंताएं हर बीतने वाले दिन के साथ और ज्यादा होता जा रही है। पिछले दो दिन में शहर में छह जगह सुपर स्प्रेडर्स की सैम्पलिंग कर जांच की गई। आदर्श नगर, नाहरी का नाका, पुरानी बस्ती, सोडाला, शांति नगर हसनपुरा और जनता स्टोर क्षेत्र में इस दौरान 580 लोगों के सैम्पल लिए गए, जिनमें 5 के टेस्ट पॉजिटिव आए।

ऐसे में प्रशासन ने फैसला लिया है कि शहर में पान, बीड़ी, सिगरेट और गुटखे की बिक्री तथा चाय की टपरियों पर प्रतिबन्ध जारी रहेगा। इसी के साथ, आवासीय क्षेत्रों के आस-पास की दुकानों तथा बाजारों की मैपिंग की जाएगी। मैपिंग किए जाने वाले इलाकों में प्राथमिकता से कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए सैंपलिंग की जाएगी। नोडल अधिकारी अजिताभ शर्मा ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी दिए हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement