Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. भरण पोषण के लिए देने थे 55 हजार रुपये, 7 बोरों में सिक्के भरकर कोर्ट पहुंच गया पति; पत्नी बोली- यह मानसिक प्रताड़ना

भरण पोषण के लिए देने थे 55 हजार रुपये, 7 बोरों में सिक्के भरकर कोर्ट पहुंच गया पति; पत्नी बोली- यह मानसिक प्रताड़ना

युवक सात बोरों में एक और दो रुपये के सिक्के लेकर कोर्ट पहुंचे। इनका वजन करीब 280 किलो था। इस पर कोर्ट ने पति को निर्देश दिया कि वह कोर्ट में ही सिक्कों की गिनती करवा ले और एक-एक हजार रुपये के सिक्कों की थैलियां बनवा ले।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: June 20, 2023 18:07 IST
55 thousand coins- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA पति ने मेंटेनेंस के तौर पर दिए 55 हजार रुपये के सिक्के

जयपुर: पत्नी को गुजारा भत्ता देने के लिए एक व्यक्ति 55 हजार रुपये के सिक्के लेकर कोर्ट पहुंचा। सिक्कों को देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो पति ने कहा कि यह भारतीय कानूनी मुद्रा है और इसलिए इसे स्वीकार किया जाना चाहिए। इस पर कोर्ट ने पति को अगली तारीख पर सिक्के गिनवाने का आदेश दिया। पति को एक-एक हजार रुपए का बैग बनाकर पत्नी को देने का निर्देश दिया। मामले में अगली तारीख 26 जून है।

11 महीने से पत्नी को नहीं दे रहा था गुजारे की रकम

इस बीच पति दशरथ कुमावत के वकील रमन गुप्ता ने कहा, ''यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है। दशरथ कुमावत की शादी करीब 10 साल पहले सीमा कुमावत से हुई थी। शादी के 3-4 साल बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। पति ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी। मामले की सुनवाई के दौरान फैमिली कोर्ट ने पति को पत्नी को हर महीने भरण-पोषण के तौर पर 5 हजार रुपये देने का निर्देश दिया। पति यह राशि पति 11 महीने से पत्नी को नहीं दे रहा था। कोर्ट ने पति के खिलाफ रिकवरी वारंट जारी किया फिर राशि का भुगतान न करने पर नोटिस को गिरफ्तारी वारंट में बदल दिया। आखिरकार युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि, रकम अदा करने के बाद कोर्ट ने पति को जमानत पर रिहा कर दिया।

280 किलो था सिक्को का वजन
यह मामला जयपुर के फैमिली कोर्ट-1 में चल रहा है। कोर्ट की छुट्टियां होने के कारण इस बार मामले की सुनवाई लिंक कोर्ट एडीजे-8 जयपुर महानगर प्रथम में हुई। पुलिस ने युवक को 17 जून को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। उसी दिन परिजन सात बोरों में एक और दो रुपये के सिक्के लेकर कोर्ट पहुंचे। इनका वजन करीब 280 किलो था।

यह भी पढ़ें-

पति को निर्देश, कोर्ट में ही करवा लें सिक्कों की गिनती
इस पर सीमा कुमावत के एडवोकेट रामप्रकाश कुमावत ने कहा, यह मानवीयता नहीं है। पति 11 महीने से भरण-पोषण की राशि नहीं दे रहा है। अब वह पत्नी को परेशान करने के लिए 55 हजार रुपये के सिक्के लेकर आया है। उन्हें गिनने में ही 10 दिन लगेंगे। इस पर कोर्ट ने पति को निर्देश दिया कि वह कोर्ट में ही सिक्कों की गिनती करवा ले और एक-एक हजार रुपये के सिक्कों की थैलियां बनवा ले।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement