राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राज्य के अन्य इलाकों के अलावा राजधानी जयपुर में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। यहां का रामगंज इलाका कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है। यहां के दर्जनों लोगों को क्वारेंटीन में रखा गया है। वहीं कोरोना वारयस से पीड़ित लोगों को भी शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जयपुर में राम गंज में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 88 होटलों का अधिग्रहण किया है। सरकार ने इसकी पूरी सूची प्रकाशित कर दी है।
हालांकि सरकार के इस फैसले का आम लोगों द्वारा विरोध भी किया जा रहा है। दरअसल जिन 88 होटलों को सरकार ने अधिग्रहित किया है, इनमें से कई होटल आवासीय क्षेत्र में है। जिसके चलते स्थानीय लोगो ने विरोध करना शुरू कर दिया। फिलहाल सरकार ने लोगों के विरोध को देखते हुए लिस्ट में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
देखिए पूरी लिस्ट