जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पार्टी विधायकों के साथ बैठक खत्म हो गई है। कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुड्डा ने बैठक के बाद कहा "गहलोत जी के पास बहुमत है। हम भी प्रयास कर रहे हैं और कुछ बीजेपी विधायक हमारे संपर्क में हैं। हम बीजेपी से ज्यादा से ज्यादा विधायकों को लाएंगे।" राजस्थान में सियासी संकट और भी गहराता जा रहा है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच खींचतान लगातार बढ़ रही है, राज्य के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने सोमवार को होने वाले विधायक दल की बैठक में भाग लेने से मना कर दिया है। सचिन पायलट की टीम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पायलट ने अपने साथ 30 से ज्यादा विधायकों के जुड़े होने का दावा किया है।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट शामिल नहीं होंगे। सचिन पायलट 30 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे हैं। बता दें कि, राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार संकट में घिरती नजर आ रही है। अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच जारी तनातनी अब खुलकर सामने आ गई है।
राजस्थान के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट कल (सोमवार,13 जुलाई) होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। सचिन पायलट का कहना है कि अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में है और 30 से अधिक कांग्रेस के विधायकों समेत कुछ निर्दलीय विधायकों ने सचिन पायलट को समर्थन देने का वादा किया है।
दरअसल, विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी नोटिस भेजा था और बयान दर्ज कराने को कहा है। कहा जा रहा है कि नोटिस मिलने के बाद सचिन पायलट, सीएम अशोक गहलोत से नाराज हैं। सचिन पायलट खेमे को उपमुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए एसओजी का नोटिस स्वीकार्य नहीं है।