Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. आयुक्त से हाथापाई के मामले में राजस्थान सरकार की बड़ी कार्रवाई, मेयर सौम्या गुर्जर और तीन BJP पार्षद सस्पेंड

आयुक्त से हाथापाई के मामले में राजस्थान सरकार की बड़ी कार्रवाई, मेयर सौम्या गुर्जर और तीन BJP पार्षद सस्पेंड

जयुपर ग्रेटर नगर निगम आयुक्त से हाथापाई मामले में राजस्थान सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है।

Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Published : June 07, 2021 7:28 IST
आयुक्त से हाथापाई के...
Image Source : FILE PHOTO आयुक्त से हाथापाई के मामले में राजस्थान सरकार की बड़ी कार्रवाई, मेयर सौम्या गुर्जर और तीन BJP पार्षद सस्पेंड

जयपुर: जयुपर ग्रेटर नगर निगम आयुक्त से हाथापाई मामले में राजस्थान सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। नगर निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव के साथ भाजपा ग्रेटर मुख्यालय में हुई मारपीट के मामले में स्वायत्त शासन विभाग ने महापौर सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि राजस्थान के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी महापौर को सस्पेंड किया गया है।

डीएलबी की ओर से जारी आदेशों में लिखा गया है कि वार्ड 87 की पार्षद और महापौर सौम्या गुर्जर की मौजूदगी में नगर निगम आयुक्त के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल और राजकार्य में बाधा के साथ ही उनकी सहमति से आयुक्त के साथ धक्का-मुक्की की जांच उपनिदेशक क्षेत्रीय, स्थानीय निकाय की ओर से करवाई गई। जांच में सौम्या गुर्जर दोषी पाई गई हैं। इस पर राज्य सरकार ने उनके खिलाफ न्यायिक जांच करने का निर्णय लिया है। उनके महापौर पद पर रहने से जांच प्रभावित होने की पूरी संभावना है, इसलिए राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 39 (6) का प्रयोग करते हुए उन्हें महापौर व सदस्य वार्ड 87 के पद से सस्पेंड कर दिया है।

इन पार्षदों पर भी गिरी गाज

महापौर के अलावा वार्ड 72 पार्षद और चेयरमैन पारस जैन, वार्ड 39 पार्षद अजय सिंह चौहान और वार्ड 103 पार्षद शंकर शर्मा को भी सस्पेंड किया गया है। इन तीनों को आयुक्त के साथ मारपीट, धक्का-मुक्की और अभद्र भाषा का प्रयोग करने की वजह से कार्रवाई की गई है। जांच प्रभावित होने की वजह से इन्हें सस्पेंड किया गया है। ये सभी पार्षद भाजपा के हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement