मुगल काल में स्वर्ण अक्षरों से लिखी गई बेशकीमती कुरान को खरीदने के बहाने लूटने वाली गैंग के एक सरगना को गुरूवार को शहर की माणकचौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये कुरान अकबर के वक़्त लिखी गयी थी। बदमाशों ने कुरान को लूटने की वारदात भीलवाड़ा में की थी। इसके बाद इस गैंग ने बांग्लादेश के किसी धनी व्यक्ति से कुरान का सौदा 16 करोड़ रूपए में कर लिया था। लेकिन सौदा पूरा होने से पहले ही पुलिस ने वहां गैंग के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया था।
डीसीपी (नार्थ) डॉ. राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जमवारामगढ़ के राहोरी गांव निवासी बनवारी मीणा है। इसके कब्जे से लूटी गई 1014 पेज की कुरान बरामद कर ली। आरोपी बनवारी, जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना, भीलवाड़ा जिले के सुभाष नगर इलाकों में डकैती, चोरी व धोखाधड़ी के आपराधिक मुकदमों में वांटेड चल रहा था। इससे पहले इस गैंग के तीन बदमाश पुलिस गिरफ्त में आ चुके है।