Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में पहली बार IT ने छापेमारी में पकड़ा क्रिप्टोकरेंसी खाता, 9.65 करोड़ रुपए और 12.61 किलो सोना-चांदी भी जब्त

राजस्थान में पहली बार IT ने छापेमारी में पकड़ा क्रिप्टोकरेंसी खाता, 9.65 करोड़ रुपए और 12.61 किलो सोना-चांदी भी जब्त

रेड में पकड़े गए गहनों की कुल कीमत 10.25 करोड़ रुपये हैं। वहीं, सर्च ऑपरेशन में 9.65 करोड़ रुपये भी मिले हैं। ऐसे में आयकर विभाग को आशंका है कि क्रिप्टोकरेंसी खाते में भी मोटी रकम हो सकती है।

Reported By : Manish Bhattacharya Edited By : Shakti Singh Published : Dec 23, 2024 15:00 IST, Updated : Dec 23, 2024 15:00 IST
Representative Image
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर में टेंट कारोबारी और इवेंट कंपनी से जुड़े व्यापारियों के यहां छापेमारी में इनकम टैक्स विभाग को 9.65 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके साथ ही करोड़ों के गहने और एक क्रिप्टोकरेंसी खाता भी मिला है। राजस्थान में यह पहला मौका है, जब इनकम टैक्स की रेड में किसी व्यक्ति का क्रिप्टोकरेंसी खाता सीज किया गया है। आयकर की टीम ने जयपुर में तालुका टेंट हाउस, जय ओबराय कैटर्स, मेपसोर, भावना चारण, आनंद खंडेलवाल के कई ठिकानों पर सर्च किया। इसमें रिसोट्‌र्स, होटल संचालकों, वेडिंग प्लानर, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, कैटरर्स, फ्लोरिस्ट की मिली भगत सामने आई है।

इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी रविवार रात खत्म हुई। सूत्रों के अनुसार, आयकर अधिकारियों को सर्च के दौरान 9.65 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। इसके साथ ही 12.61 किलो सोने-चांदी के गहने भी जब्त किए गए हैं। इनकी कीमत कुल 10.25 करोड़ रुपए है। 

करदाता ने नहीं दिया क्रिप्टोकरेंसी खाते का पासवर्ड

सूत्रों के अनुसार, आयकर अधिकारियों को छापेमारी में एक क्रिप्टो करेंसी खाता भी मिला है। इससे संबंधित करदाता ने क्रिप्टोकरेंसी खाते का पासवर्ड देने से इनकार कर दिया। इस पर अधिकारियों ने खाते का संचालन करने वाली एजेंसी को यह खाता फ्रीज करने के आदेश दिए हैं। राजस्थान में हुई आयकर छापेमारी की कार्रवाई में यह पहला मौका है, जब किसी करदाता के यहां अधिकारियों ने क्रिप्टोकरेंसी खाता पकड़ने में सफलता मिली है।

भोपाल में कांस्टेबल के घर से 300 किलो से ज्यादा सोना-चांदी मिला

भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी कर 300 किलो सोना-चांदी और करोड़ों की नकदी बरामद की। लोकायुक्त के छापे में 234 किलो चांदी और 52 किलो सोना बरामद किया गया। इससे पहले पूर्व कांस्टेबल के घर से पौने तीन करोड़ रुपये कैश मिल चुका है। बता दें कि भोपाल में जंगल में लावारिश मिली कार से 52 किलो सोना और करीब 10 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे। जिस इनोवा कार में कैश और सोने का ढेर मिला वह चंदन गौर के नाम रजिस्टर्ड है। चंदन सौरभ शर्मा का करीबी दोस्त बताया जा रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement