Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. जयपुर में माता-पिता और 3 बच्चे जिंदा जले, नींद में सब बन गए कंकाल; ऐसे मौत का कारण बना सिलेंडर का रेगुलेटर

जयपुर में माता-पिता और 3 बच्चे जिंदा जले, नींद में सब बन गए कंकाल; ऐसे मौत का कारण बना सिलेंडर का रेगुलेटर

जयपुर में हुए इस हादसे में राजेश यादव, उसकी पत्नी रूबी, बेटा दिलखुश, बेटी इशु और खुशी की मौत हो गई। रात में परिवार के सभी लोग जब गहरी नींद में सो रहे थे तब अचानक लगी आग ने पांचों को अपनी चपेट में ले लिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: March 21, 2024 12:06 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

राजधानी जयपुर के विश्ववकर्मा थाना इलाके से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां गुरुवार तड़के आग लगने से एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों समेत माता-पिता की जलकर मौत हो गई। परिवार मूल रूप से बिहार के मधुबनी का रहने वाला था। हादसे की वजह गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस रिसाव होना बताया जा रहा है।

आग से बचने के लिए सभी कमरे के कोने में घुसकर बैठ गए

विश्वकर्मा के जैसल्या गांव में यह हादसा हुआ है। राजेश यादव, उसकी पत्नी रूबी, बेटा दिलखुश, बेटी इशु और खुशी की मौत हो गई। रात में परिवार के सभी लोग जब गहरी नींद में सो रहे थे तब अचानक लगी आग ने पांचों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से बचने के लिए सभी कमरे के कोने में घुसकर बैठ गए, लेकिन बच नहीं सके। सिलेंडर से गैस लीक होने की वजह पूरे घर में आग लग गई थी।

दमकल पहुंची तब तक पांचों की हो चुकी थी मौत

राजेश ने पत्नी और बच्चों को बचाने की कोशिश की। सभी चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन कोई मदद नहीं कर सका। जब तक दमकल की टीम पहुंची तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी। तीनों बच्चों के शवों को एक चादर में लपेट कर पुलिस ने एंबुलेंस में रखवाया। माता-पिता के शव भी अस्सी फीसदी तक जल गए। हादसे में राजेश (26), उसकी पत्नी रूबी (24), बेटी ईशु (7), बेटा दिलखुश (2) और 1 साल की बच्ची खुशी की मौत हुई है।  

किराए के मकान में रहता था बिहार का परिवार

बिहार के मधुबनी का राजेश यादव काफी समय से जयपुर में ही रहकर एक फैक्ट्री में काम कर रहा था। जिस घर में रह रहा था वह घर पिछले दिनों सुरेश शर्मा नाम के मकान मालिक से किराये पर लिया गया था।

CM भजनलाल ने जताया शोक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दुखद घटना पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है, ''जयपुर के विश्वकर्मा में भीषण आग की चपेट में आने से 5 नागरिकों के असामयिक निधन का समाचार हृदय विदारक है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं।''

(रिपोर्ट- दिनेश कुमावत)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement