Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. इंडिया टीवी-CNX opinion poll: राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार? ताजा सर्वे ने सबको चौंकाया

इंडिया टीवी-CNX opinion poll: राजस्थान में किस पार्टी की बनेगी सरकार? ताजा सर्वे ने सबको चौंकाया

राजस्थान में आज से 21 दिन बाद विधानसभा चुनाव होने को है लेकिन चुनाव से पहले हर कोई जानना चाहता है कि इस बार किसकी सरकार बनेगी? इस सवाल को लेकर इंडिया टीवी सीएनएक्स द्वारा राजस्थान में जनता की राय जानने के लिए ओपिनियिन पोल का आयोजन किया गया।

Written By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 04, 2023 18:01 IST, Updated : Nov 04, 2023 19:11 IST
Rajasthan Election India TV CNX Opinion Poll
Image Source : INDIA TV राजस्थान चुनाव: इंडिया टीवी-CNX opinion poll

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव करवाए जाने हैं। राज्य में एक चरण में मतदान किया जाएगा, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ में ED का हल्ला अगर छत्तीसगढ़ है तो राजस्थान भी उससे बचा हुआ नहीं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से ED पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा गहलोत के करीबी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और उनके बेटे भी ED के रडार पर हैं। डोटासरा के घर भी ED पहुंच चुकी है।

ED के एक्शन पर पॉलिटिकल रिएक्शन से कहीं बड़ा है राजस्थान का चुनाव। राजस्थान की जनता ने क्या मन बनाया है? क्या कांग्रेस में इतना स्टीम है कि गहलोत फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच जाएं? या बीजेपी को अपना मुख्यमंत्री बनाने का मोमेंटम मिल गया है? इंडिया टीवी सीएनएक्स द्वारा राजस्थान में जनता की राय जानने के लिए ओपिनियिन पोल का आयोजन किया गया। इस पोल में देखते हैं प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है-

 

Rajasthan Election India TV CNX Opinion Poll

Auto Refresh
Refresh
  • 6:59 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री?

    अशोक गहलोत- 34%
    वसुंधरा राजे- 29%
    सचिन पायलट- 10%
    गजेंद्र सिंह शेखावत- 8%
    राज्यवर्धन राठौड़- 7%
    दिव्या कुमारी- 5%

  • 6:54 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    जानिए राजस्थान का फाइनल ओपिनियन पोल

    राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 115 सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं, 80 सीटों पर कांग्रेस जीत सकती हैं। वहीं, अन्य के खाते में 5 सीटें आ सकती हैं।

    राजस्थान - 200 सीट

    BJP 115 (+42)
    कांग्रेस 80 (-20)
    अन्य 5 (-22)

     

  • 6:48 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    मेवाड़ में किसको कितनी सीटें?

    48 सीटों वाला मेवाड़ राजपूताना का मेन लैंड है जिसमें अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ का इलाका आता है। जयपुर राजघराने की दीया कुमारी मेवाड़ के राजसमंद की सांसद हैं और अब विधायकी के चुनाव में उतरी हुई हैं। गुलाबचंद कटारिया इसी मेवाड़ से ताल्लुक रखते हैं। कांग्रेस के पूर्व मंत्री रघु शर्मा भी मेवाड़ से आते हैं। इनके अलावा दो सीपी जोशी हैं- एक बीजेपी में , दूसरे कांग्रेस में।

    मेवाड़ - 48 सीट

    BJP 31 (+5)
    कांग्रेस 16 (0)
    अन्य 1 (-5)

     

  • 6:42 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    जातिगत जनगणना का कांग्रेस का वादा?

    सही है- 41%
    चुनावी है- 49%
    कह नहीं सकते- 10%

  • 6:33 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    राजस्थान में 56 सीटों का चौथा रीज़न है- मारवाड़

    मारवाड़ गंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, पाली, जोधपुर, जालौर और नागौर लोकसभा क्षेत्रों से मिलकर बनता है। इस रीज़न की सबसे हाई प्रोफाइल कांस्टिट्यूसी है जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चुनाव क्षेत्र सरदारपुरा यहीं है। बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर के सांसद हैं।

    मारवाड़- 56 सीट

    BJP 34 (+11)
    कांग्रेस 20 (-7)
    अन्य 2 (-4)
  • 6:29 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    क्या गहलोत और पायलट एक हो गए?

    हां- 31%
    नहीं- 32%
    बस चुनाव तक- 37%

  • 6:23 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    किसकी गारंटी पर भरोसा है?

    बीजेपी- 44%
    कांग्रेस- 42%
    अन्य- 9%
    कह नहीं सकते- 5%

  • 6:20 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    शेखावटी में किसका पलड़ा भारी?

    शेखावटी- 24 सीट

    BJP 11 (+6)
    कांग्रेस 13 (-3)
    अन्य 0 (-3)
  • 6:18 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    राजस्थान का तीसरा रीज़न- शेखावटी

    राजस्थान का तीसरा रीज़न शेखावटी है जहां 24 सीटें हैं। लोकसभा की चुरु, झूंझनू और सीकर सीटों को मिलाकर बनता है शेखावटी। 2018 में ये इलाका कांग्रेस के ब्लू रंग में रंग गया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में ये पूरी तरह भगवा हो गया अब 2023 में क्या होगा?  बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा शेखावटी क्षेत्र के बड़े नेता हैं।

  • 6:17 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    राजस्थान में ED के छापे का मकसद क्या है?

    भ्रष्टाचार मिटाना- 51%
    विरोधी को डराना- 46%
    कह नहीं सकते- 3%

  • 6:08 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    टोंक-कोटा में किसको कितनी सीटें?

    टोंक सचिन पायलट का अपना इलाका है। सचिन पायलट टोंक के विधायक हैं और इस बार भी टोंक से ही चुनाव लड़ रहे हैं। झालावाड़ की झालारपाटन से वसुंधरा राजे चुनाव लड़ती हैं।

    टोंक-कोटा - 24 सीट

    BJP 13 (+2)
    कांग्रेस 11 (-1)
    अन्य 0 (-1)
  • 6:05 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    जयपुर-धौलपुर का ये इलाका कौन जीतेगा?

    जयपुर-धौलपुर- 48 सीट

    BJP 26 (+18)
    कांग्रेस 20 (-9)
    अन्य 2 (-9)
  • 6:04 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    पहला रीज़न- जयपुर-धौलपुर

    राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगता इलाका जिसे राजस्थान में ढूंढ़ाड़ क्षेत्र कहते हैं। जयपुर और धौलपुर इस रीज़न के बड़े शहर हैं। इसमें विधानसभा की कुल 48 सीटें और लोकसभा की 6 सीटें- जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर और दौसा है।

    ये राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का इलाका है। बीजेपी के सांसद बालकनाथ यहीं से आते हैं जिनके लिए योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया। बालकनाथ के अलावा विश्वेन्द्र सिंह किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस के राजेंद्र यादव इसी क्षेत्र के नेता हैं। सचिन पायलट के लिए भी ये क्षेत्र महत्वपूर्ण है यहां के दौसा से सचिन पायलट भी चुनाव लड़ते रहे हैं। बीजेपी की सांसद दीया कुमारी जयपुर की राजकुमारी हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement