राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव करवाए जाने हैं। राज्य में एक चरण में मतदान किया जाएगा, जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ में ED का हल्ला अगर छत्तीसगढ़ है तो राजस्थान भी उससे बचा हुआ नहीं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से ED पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा गहलोत के करीबी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और उनके बेटे भी ED के रडार पर हैं। डोटासरा के घर भी ED पहुंच चुकी है।
ED के एक्शन पर पॉलिटिकल रिएक्शन से कहीं बड़ा है राजस्थान का चुनाव। राजस्थान की जनता ने क्या मन बनाया है? क्या कांग्रेस में इतना स्टीम है कि गहलोत फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच जाएं? या बीजेपी को अपना मुख्यमंत्री बनाने का मोमेंटम मिल गया है? इंडिया टीवी सीएनएक्स द्वारा राजस्थान में जनता की राय जानने के लिए ओपिनियिन पोल का आयोजन किया गया। इस पोल में देखते हैं प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है-