Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. 'आपका बाजार नफरत का...मेरी दुकान मोहब्बत की', जानिए राहुल ने क्यों कही ये बात

'आपका बाजार नफरत का...मेरी दुकान मोहब्बत की', जानिए राहुल ने क्यों कही ये बात

राहुल गांधी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के नेताओं से कहा, “मैं नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं।” उन्होंने कहा, “आपका बाजार नफरत का है, मेरी दुकान मोहब्बत की है।”

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: December 19, 2022 19:18 IST
rahul gandhi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER राहुल गांधी

मालाखेड़ा (अलवर): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि यह देश “मोहब्बत का है, नफरत का नहीं है”, इसलिए वह “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं।” कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी 'भारत जोड़ो यात्रा' के उद्देश्य पर सवाल उठाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के लिए यही उनका जवाब है। एक बड़ी जनसभा को यहां संबोधित करते हुए गांधी ने भाजपा के नेताओं से कहा,“ मैं नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं।” उन्होंने कहा, “आपका बाजार नफरत का है, मेरी दुकान मोहब्बत की है।”

गांधी ने कहा कि उनकी यात्रा कई बार भाजपा कार्यालयों के आगे से गुजरी जिस दौरान भाजपा के नेता व कार्यकर्ता इशारों-इशारों में उनकी यात्रा को लेकर सवाल खड़े करते थे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के अनुसार, “उनके (भाजपा के) नेता कभी कहते हैं कि राहुल गांधी क्या कर रहा है? मेरे दिमाग में भी थोड़ी देर यह आया कि मैं क्या कर रहा हूं, पैदल चल रहा हूं, लोगों से मिल रहा हूं उनसे गले मिल रहा...मैं कर क्या रहा हूं?' गांधी ने कहा, 'और जवाब मिल गया...उन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए जो इशारों में पूछते हैं कि क्या कर रहे हो उनके लिए....जवाब नफरत के बाजार में, मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं।” सभा में बड़ी संख्या में उमड़े लोगों की तालियों व 'राहुल गांधी जिंदाबाद' के नारों के बीच कांग्रेस नेता ने कहा, “आप मुझसे नफरत करो, आप मुझे गाली दो...यह आपके दिल की बात है। आपका बाजार नफरत का...मेरी दुकान मोहब्बत की।”

उन्होंने कहा कि वह सिर्फ अपनी बात नहीं कर रहे, बल्कि पूरे संगठन जिसने इस देश को आजादी दिलाई। कांग्रेस सांसद ने कहा, “महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, वल्लभ भाई पटेल, आंबेडकर व (मौलाना अबुल कलाम) आजाद इन सब ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली थी। यही हम करते हैं।” गांधी ने कहा, “यही जवाब है मेरा भाजपा के सब लोगों को कि आइए आप भी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना शुरू कीजिए। अंत में आपको (यह) करना पड़ेगा क्योंकि हमारा धर्म, हमारा देश मोहब्बत का देश है...नफरत का नहीं है।”

सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे। गांधी ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय योजना की खुलकर प्रशंसा की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement