Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. गाजर का हलवा खाने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग हुए बेहोश, जानिए क्या है पूरा मामला

गाजर का हलवा खाने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग हुए बेहोश, जानिए क्या है पूरा मामला

गाजर का हलवा खाने से एक ही परिवार के कई लोग बेहोश हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है चाचा ने बताया कि सुबह उठे तो देखा कि सभी बेहोश थे।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Dec 11, 2022 13:27 IST, Updated : Dec 11, 2022 13:29 IST
गाजर का हलवा बना काल
Image Source : SOCIAL MEDIA गाजर का हलवा बना काल

ठंड के मौसम में गाजर का हलवा तो सभी खाते ही हैं। ऐसे कुछ ही लोग होंगे, जिसे गाजर का हलवा पसंद नहीं होगा। अब इस हलवे ने कई लोगों की जान लेने की ठान ली थी। राजस्थान के अलवर से एक खबर सामने आई है। जहां गाजर का हलवा खाने के बाद लोग बेहोश हो गए। यूपी के कुछ श्रद्धालु अलवर के भिवाड़ी स्थित भिवाड़ी बाबा मोहन राम मंदिर गए थे। वहीं प्रसाद के रूप में किसी ने गाजर की हलवा खिलाई, जिसे खाने के कुछ देर बाद सभी बेहोश हो गए।

सुबह नहीं उठ पाए? 

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के समीप सटेड़ी का एक परिवार शनिवार को दूज के दिन भिवाड़ी स्थित बाबा मोहन राम काली खोली धाम में दर्शन करने आया था। उन्होंने आगे बताया कि दर्शन करने के बाद जयराज धर्मशाला में रुके थे। रात करीब 10 बजे एक युवक ने परिवार के सभी लोगों को गाजर की हलवा खिलाई। हलवा खाकर सभी सो गए लेकिन सुबह उठ नहीं पाए।

पुलिस ने नशे की आशंका पर जांच की
आगे बताया गया कि जब हमें इस खबर की जानकारी मिली तो हम हरकत में आए। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके से गाजर के हलवे के सैंपल लिए गए हैं। जांच के बाद पता चलेगा कि उसमें किस तरह का जहरीला पदार्थ मिलाया गया था या नहीं। वहीं पुलिस ने नाशा खुरानी के शक में श्रद्धालुओं की सामान की जांच ली तो सुरक्षित पाया। 

चाचा ने नहीं खाया गाजर का हलवा 

इस संबंध में डॉक्टर ने बताया कि सभी को फूड प्वाइजनिंग हो गई थी। जिससे सभी बेहोश हो गए। वहीं जब पीड़िता नीतू को होश आया तो उसने बताया कि रात में बाबा के दर्शन कर वह परिवार सहित धर्मशाला में आराम कर रही थी। उसी समय एक 25-16 साल का युवक आता है और हमें प्रसाद के नाम से गाजर की हलवा खिला देता है। परिवार के सभी सदस्यों में से मेरे चाचा और दो छोटे बच्चे नहीं खाते हैं। सुबह चाया उठे तो सभी को बेहोश पाया। इसके बाद पुलिस को फोन को किया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement