राजस्थान के अलग-अलग हिस्से में इस वक्त कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है और अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई गई। अगले कुछ दिनों में कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान काफी गिर चुका है, जिससे ठंड और बढ़ गई है। बीते 24 घंटे में राज्य के कई स्थानों पर कड़ाके की ठंड रही। नागौर में सबसे कम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अन्य प्रमुख स्थानों पर न्यूनतम तापमान
- सिरोही: 4.2 डिग्री सेल्सियस
- सीकर के फतेहपुर: 4.4 डिग्री सेल्सियस
- माउंट आबू: 5.2 डिग्री सेल्सियस
- चित्तौड़गढ़: 5.9 डिग्री सेल्सियस
- वनस्थली (टोंक): 6 डिग्री सेल्सियस
- बीकानेर: 6.2 डिग्री सेल्सियस
- जोधपुर: 6.5 डिग्री सेल्सियस
- जैसलमेर: 6.6 डिग्री सेल्सियस
- जालौर: 6.7 डिग्री सेल्सियस
- पिलानी: 6.8 डिग्री सेल्सियस
- जयपुर और सीकर: 7 डिग्री सेल्सियस
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार की सुबह घना कोहरा भी छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई और यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। इस दौरान बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग ने बताया कि एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसके कारण 10-12 जनवरी के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के इलाकों में इस दौरान मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में बारिश के साथ ही ठंडी हवाओं का प्रभाव भी रहेगा, जिससे सर्दी और बढ़ सकती है। (भाषा इनपुट)
ये भी पढ़ें-
बंगाल में ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई, पहले हाई कोर्ट दे चुका है फैसला