Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. IIT जोधपुर में फटा कोरोना बम! अब तक 70 मिले संक्रमित, अभी भी 55 से 60 एक्टिव केस

IIT जोधपुर में फटा कोरोना बम! अब तक 70 मिले संक्रमित, अभी भी 55 से 60 एक्टिव केस

राजस्थान के जोधपुर स्थित IIT में अबतक करीब 65 से 70 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से अभी 55 से 60 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि इनमें से कोई भी केस सीरियस नहीं है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 05, 2021 6:55 IST
IIT Jodhpur coronavirus many students found positive IIT जोधपुर में फटा कोरोना बम! अब तक 70 मिले संक
Image Source : PTI (FILE) IIT जोधपुर में फटा कोरोना बम! अब तक 70 मिले संक्रमित, अभी भी 55 से 60 एक्टिव केस (Representational Image)

जोधपुर. कोरोना महामारी एकबार फिर से अपने पैर पसार रही है। सरकार ने एहतियात लेते हुए शिक्षण संस्थानों को खोला था लेकिन कई शिक्षण संस्थानों में कोरोना संक्रमण फैल गया है, इन्हीं संस्थानों में अब IIT जोधपुर का नाम भी शामिल हैं। राजस्थान के जोधपुर स्थित IIT में अबतक करीब 65 से 70 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से अभी 55 से 60 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि इनमें से कोई भी केस सीरियस नहीं है। इतनी संख्या में अचानक मामले सामने आने के बाद IIT जोधपुर का ब्लॉक G3 माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। डिप्टी सीएमएचओ पी सिंह ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए छात्रों में से ज्यादतर चंडीगढ़, गुजरात और जयपुर से आए हैं।

राजस्थान में संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिये विशेष दिशा निर्देश

राजस्थान सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए पांच अप्रैल से 19 अप्रैल तक अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर जिला यात्राएं नहीं करने के प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन किए जाने के रविवार को दिशा निर्देश जारी किये। दिशा निर्देशों के अनुसार कक्षा 1 से 9 तक नियमित कक्षाएं इस अवधि के दौरान बंद रहेंगी, जबकि सिनेमाघर/थियेटर/मल्टीप्लेक्स, मंनोरंजन पार्क बंद रखे जायेंगे। वहीं, स्विमिंग पूल/जिम को खोलने की अनुमति नहीं होगी।

प्रमुख शासन सचिव (गृह) अभय कुमार की ओर से रविवार को जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड-19 संक्रमण मामलों में हो रही निरंतर वृद्धि के वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए पांच अप्रैल से 19 अप्रैल तक की अवधि के लिये जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं नगर निकाय की संयुक्त प्रवर्तन दल बनाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चलाकर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी एवं मानक संचालन प्रक्रिया आदि की सख्त अनुपालन सुनिश्चित करेगा। राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को राजस्थान में आगमन से पूर्व यात्रा प्रारम्भ करने के 72 घंटे के अंदर करवाई गई आरटी-पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

दिशा निर्देश के मुताबिक किसी क्षेत्र/अपार्टमेंट, जहां 5 से अधिक संक्रमित व्यक्तियों को चिन्हित किया गया हो, उसे जिलाधिकारी द्वारा माइक्रो निषिद्ध जोन घोषित किया जाये। विशेष प्रयास कर टीकाकरण की संख्या को प्रतिदिन बढाने का प्रयास किया जायेगा और इसके लिये व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा। दिशा निर्देशों के अनुसार घर से काम (वर्क फ्रोम होम) को प्रोत्साहित किया जायेगा। रेस्टोरेंट में रात्रि कालीन कर्फ्यू के अनुपालन को सुनिश्चित किया जाएगा और विवाह संबंधी आयोजनों में आमंत्रित मेहमानों की संख्या 100 से अधिक नहीं होगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement