Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. IIT जोधपुर में बढ़ा कोरोना वायरस, 52 छात्र हुए संक्रमित

IIT जोधपुर में बढ़ा कोरोना वायरस, 52 छात्र हुए संक्रमित

राजस्थान के जोधपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रायोगिक कक्षाओं के लिए लौटे 52 विद्यार्थी पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 03, 2021 22:23 IST
IIT जोधपुर में बढ़ा कोरोना वायरस, 52 छात्र हुए संक्रमित
Image Source : PTI IIT जोधपुर में बढ़ा कोरोना वायरस, 52 छात्र हुए संक्रमित

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रायोगिक कक्षाओं के लिए लौटे 52 विद्यार्थी पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपने घरों से ऑनलाइन कक्षाएं पूरी करने के बाद ये विद्यार्थी अनिवार्य प्रयोगशाला सत्रों में शामिल होने के लिए संस्थान में लौटे थे। उनमें से ज्यादातर गुजरात और ओड़िशा के हैं। 

आईआईटी प्रवक्ता अमरदीप शर्मा ने बताया कि इन सभी विद्यार्थियों को पृथक-वास में भेज दिया गया है और उन्हें आईआईटी छात्रावासों में एक में ठहराया गया है। प्रवक्ता के अनुसार सारी कोविड-विरोधी एहतियात बरती जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन संक्रमित विद्यार्थियों के संपर्क में आये अन्य छात्रों तथा शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के लिए दो छात्रावास भवन आरक्षित किये गये हैं। 

राजस्थान में कोरोना के 1675 नए केस मिले 

राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1675 नये मामले आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,37,596 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में इस घातक संक्रमण में तीन और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2827 तक पहुंच गई। फिलहाल, राजस्थान में कोविड-19 के 11738 मरीज उपचाराधीन हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में कोटा में 199, जयपुर में 367, जोधपुर में 195, उदयपुर में 128, डूंगरपुर में 113, अजमेर में 60, भीलवाड़ा में 71, चित्तौड़गढ़ में 64, सिरोही में 55, राजसमंद में 54, अलवर में 50 नये संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 418 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए, जिसके साथ ही अब तक कुल 3,23,031 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

राज्य में इस घातक संक्रमण से शनिवार को कोटा, सीकर व बांसवाड़ा में एक-एक और मरीज की मौत हो गई। राज्य में अब तक कुल 2827 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें जयपुर में 523, जोधपुर में 308, अजमेर में 226, कोटा में 171, बीकानेर में 167 उदयपुर में 130 भरतपुर में 120, पाली में 109 और सीकर में 102 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement