Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS, IPS और 336 RAS किए इधर-उधर; देखें पूरी लिस्ट

चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS, IPS और 336 RAS किए इधर-उधर; देखें पूरी लिस्ट

इन तबादलों के तहत सीनियर आईपीएस अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसेफ को जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वह आनंद श्रीवास्तव की जगह लेंगे। चुनावी साल में सरकार की ओर से सभी प्रशासनिक तबादला किया जाता है ऐसे में जल्द ही और भी तबादला सूचियां जारी हो सकती है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 01, 2023 11:33 IST, Updated : Aug 01, 2023 11:36 IST
ashok gehlot
Image Source : PTI मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर: राजस्थान में चुनावी साल में तबादलों का दौर जारी है। ब्यूरोक्रेसी में लगातार फेरबदल किया जा रहा है। राजस्थान सरकार ने राज्य में साल के आखिर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल करते हुए अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 336 अधिकारियों का तबादला किया है। प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 3 अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के दो अधिकारियों का भी तबादला किया है। राज्य के कार्मिक विभाग ने सोमवार देर रात इस बारे में अलग-अलग आदेश जारी किए।

जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर होंगे बीजू जॉर्ज जोसेफ

इन तबादलों के तहत सीनियर आईपीएस अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसेफ को जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। कार्मिक विभाग के बीकानेर के संभागीय आयुक्त आईएएस भानु प्रकाश एटूरू को गृह विभाग के शासन सचिव के पद पर जयपुर स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं, वी सरवन कुमार को गृह विभाग के शासन सचिव पद से हटाकर आयुक्त-विभागीय जांच पद पर तैनात किया गया है। राजस्थान राज्य सहकारी संघ लिमिटेड (राजफेड) की प्रबंध निदेशक उर्मिला राजोरिया अब बीकानेर की नई संभागीय आयुक्त होंगी।

आनंद श्रीवास्तव की जगह लेंगे जोसेफ
इसी तरह आईपीएस के तबादलों में सरकार ने आनंद श्रीवास्तव की जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसेफ को जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। श्रीवास्तव अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी-कानून एवं व्यवस्था) होंगे। 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी जोसेफ पुलिस मुख्यालय में एडीजी (विजिलेंस) के पद पर थे। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2018 में गहलोत सरकार के सत्ता में आने के तुरंत बाद श्रीवास्तव को जयपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था।

इनका हुआ तबादला-
वहीं, एक अन्य आदेश में सरकार ने RAS के 336 अधिकारियों का तबादला किया है। इसके तहत कई अतिरिक्त जिला खंड, उपखंड अधिकारी और जिला स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है-

  1. गजेंद्र सिंह राठौड़- राजस्व अपील अधिकारी अजमेर
  2. मातादीन मीणा- अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर विभाग
  3. जुगल किशोर मीणा-संयुक्त शासन सचिव यूडीएच
  4. अजीत सिंह राजावत- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर
  5. बृजेश कुमार चांदोलिया- सचिव राजस्थान आवासन मंडल
  6. मेघना चौधरी- अतिरिक्त महा निरीक्षक मुद्रांक एवं पंजीयन
  7. ओमप्रकाश-अतिरिक्त निदेशक खान एवं भूगर्भ उदयपुर
  8. मदनलाल नेहरा- निदेशक राज्य विद्या संस्थान जोधपुर
  9. जय नारायण मीणा- एडीएम प्रथम जोधपुर
  10. नरेंद्र कुमार बंसल- सलाहकार इंफ्रा रीको जयपुर
  11. गौरव चतुर्वेदी-सचिव राज्य सूचना आयोग जयपुर
  12. रजनीश सिंह- संयुक्त शासन सचिव गृह मानवाधिकार
  13. प्रदीप सिंह सांगावत-भू-प्रबंध अधिकारी उदयपुर
  14. संजू शर्मा- अतिरिक्त निदेशक अस्पताल प्रशासन राजमेस
  15. ज्योति चौहान- सचिव खादी बोर्ड जयपुर
  16. सुभाष महरिया- निदेशक गोपालन विभाग, जयपुर
  17. सुनीता डागा- रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय कोटा
  18. छोगाराम देवासी-अतिरिक्त संभागीय आयुक्त उदयपुर
  19. सुनीता चौधरी- सीईओ जिला परिषद हनुमानगढ़

बता दें कि चुनावी साल में सरकार की ओर से सभी प्रशासनिक तबादला किया जाता है ऐसे में जल्द ही और भी तबादला सूचियां जारी हो सकती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement