Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. ऑक्सीजन संकट: एयरलिफ्ट किए गए टैंकर, अस्पतालों में Oxygen सप्लाई में आएगी तेजी

ऑक्सीजन संकट: एयरलिफ्ट किए गए टैंकर, अस्पतालों में Oxygen सप्लाई में आएगी तेजी

आज शनिवार को एक बोइंग विमान में दो ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट कर गुजरात के जाम नगर भेजे गए हैं। जहां से रिफिल होने के बाद फिर से एयरलिफ्ट कर जोधपुर लाया जाएगा।

Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Published on: April 24, 2021 18:31 IST
ऑक्सीजन संकट: एयरलिफ्ट किए गए टैंकर, अस्पतालों में Oxygen सप्लाई में आएगी तेजी - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ऑक्सीजन संकट: एयरलिफ्ट किए गए टैंकर, अस्पतालों में Oxygen सप्लाई में आएगी तेजी 

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण पैर पसार रहा है। जोधपुर शहर के अस्पतालों में सभी बेड फुल हो चुके हैं। इसके साथ ही अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए दो बार ग्रीन कोरिडोर बनाकर ऑक्सीजन के टैंकर मंगवाए गए हैं। जहां एक बार हरियाणा से तो एक बार राजस्थान के ही किसी दूसरे जिले से ऑक्सीजन मंगवाई गई है। शहर में ऑक्सीजन आपूर्ति को पूरा करने के लिए अब वायु सेना (IAF) भी आगे आई हैं। 

आज शनिवार को एक बोइंग विमान में दो ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट कर गुजरात के जाम नगर भेजे गए हैं। जहां से रिफिल होने के बाद फिर से एयरलिफ्ट कर जोधपुर लाया जाएगा।

 जहां वायुसेना स्टेशन से ग्रीन कोरिडोर बनाकर अस्पतालों तक यह टैंकर ऑक्सीजन की सप्लाई करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement