जयपुर: राजस्थान के जयपुर में एक हिंदू युवती को दूसरे धर्म में शादी करना भारी पड़ गया। युवती को सुबह दिनदहाड़े गोली मार दी गई जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अंजलि वर्मा पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इनमें एक आरोपी अंजलि का जेठ अब्दुल अजीज है। बता दें कि अंजलि वर्मा नाम की युवती ने 1 साल पहले अब्दुल लतीफ नाम के युवक से शादी की थी। लतीफ का परिवार इस शादी के खिलाफ था और अंजलि को छोड़ने के लिए दबाव बना रहा था। पुलिस ने इस मामले में लतीफ के बड़े भाई अब्दुल अजीज समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
अंजिल की हालत गंभीर है और इस वक्त उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। अंजलि के परिजनों का आरोप है कि पुलिस से इसकी शिकायत की गई थी लेकिन तब कोई एक्शन नहीं लिया गया जिसके बाद लतीफ के बड़े भाई ने साजिश रचकर अंजलि पर जानलेवा हमला कर दिया।
अंजलि को पीठ में लगी गोली
बता दें कि जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में 26 वर्षीय अंजलि वर्मा पर बुधवार को कुछ लोगों ने दिनदहाड़े गोली चला दी। घटना उस वक्त हुई जब अंजलि अपने ऑफिस के सामने अपना स्कूटर खड़ा कर रही थी। तब वहां पहले से इंतजार कर रहे दो लोगों ने उस पर गोली चला दी। अंजलि को पीठ में गोली लगी है और उसका सरकारी SMS अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लतीफ के बड़े भाई ने रची हमले की साजिश
महिला के पति अब्दुल लतीफ ने पुलिस को बताया था कि पिछले साल उसने अंजलि से लव मैरिज की थी और उसके परिवार के सदस्य इससे खुश नहीं थे और वे उन्हें परेशान कर रहे थे इसलिए दोनों किराए के मकान में मुरलीपुरा इलाके में हंसी खुशी से रहने लगे। उसने शक जताया था कि अंजलि पर गोली चलाने के पीछे उसके बड़े भाई अजीज और उसके दोस्तों का हाथ हो सकता है।