Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह से शाम तक भीलवाडा में 13 मिलीमीटर, अजमेर में 12.4 मिमी, जयपुर में 1.8 मिमी, डबोक में 0.4 मिमी, और बीकानेर-अलवर में बूंदाबांदी हुई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 16, 2020 21:07 IST
Heavy rain lashes parts of Rajasthan- India TV Hindi
Image Source : AP Heavy rain lashes parts of Rajasthan

जयपुर: राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर भारी और कई स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश हुई। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान नागौर के मेडता सिटी में 115 मिलीमीटर, बाडमेर के सेडवा में 100 मिमी, पाली के रायपुर में 85 मिमी, बाडमेर के रामसर में 65 मिमी, जालौर के आहोर में 62 मिमी, टोंक के अलीगढ/उनियारा में 60 मिमी, पाली के रोहट में 55 मिमी, अजमेर में 46 मिमी, जोधपुर में 44.5 मिमी और अन्य कई स्थानों पर 39 मिमी से लेकर 16.1 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। 

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह से शाम तक भीलवाडा में 13 मिलीमीटर, अजमेर में 12.4 मिमी, जयपुर में 1.8 मिमी, डबोक में 0.4 मिमी, और बीकानेर-अलवर में बूंदाबांदी हुई। उन्होंने बताया कि बीकानेर में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में 38.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया वहीं सभी प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस से 29.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बारां, डूंगरपुर, झालावाड, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, जिले में कहीं कहीं भारी बारिश और अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझनूं, सीकर, सवाईमाधोपुर जिलो में कहीं कहीं मेघगर्जन/वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement