Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. 'बेकार है राज्यपाल का पद, उन पर बहुत खर्च होता है', हनुमान बेनीवाल के बिगड़े बोल; पायलट पर भी दिया बड़ा बयान

'बेकार है राज्यपाल का पद, उन पर बहुत खर्च होता है', हनुमान बेनीवाल के बिगड़े बोल; पायलट पर भी दिया बड़ा बयान

हनुमान बेनीवाल ने कहा, राज्यपाल का काम सरकार द्वारा लिखित में दी गई बातों को पढ़ने तक ही सीमित है, बल्कि सरकार को इसे खुद ही पढ़ना चाहिए। आखिर ये पोस्ट किसलिए है? इस छोटे से काम के लिए राज्यपाल? इसे ख़त्म किया जाना चाहिए क्योंकि राज्यपाल केवल एक डाकिया का काम कर रहे हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 30, 2023 8:18 IST, Updated : Aug 30, 2023 8:18 IST
hanuman beniwal
Image Source : PTI हनुमान बेनीवाल

जयपुर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को कहा कि राज्यपाल का पद बेकार है, क्योंकि उन पर बहुत खर्च होता है। उन्होंने कहा, "ज्यादातर राज्यपालों को 80 साल की उम्र पार करने पर पद दिया जाता है। किसी नेता को मुख्यधारा की राजनीति से हटाने के लिए उन्हें राज्यपाल के पद पर बिठाया जाता है। वैसे भी राज्यपाल का पद बेकार है, इसमें बहुत खर्च होता है। इनके चाय, नाश्ते और खाने पर होने वाले खर्च को देखेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे। जबकि इनका काम सरकार द्वारा लिखित में दी गई बातों को पढ़ने तक ही सीमित है, बल्कि सरकार को इसे खुद ही पढ़ना चाहिए। आखिर ये पोस्ट किसलिए है? इस छोटे से काम के लिए राज्यपाल? इसे ख़त्म किया जाना चाहिए क्योंकि राज्यपाल केवल एक डाकिया का काम कर रहे हैं।"

'पायलट ने अपनी ही छवि खराब की'

बेनीवाल यहीं नहीं रुके और उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपनी ही छवि खराब की है। बेनीवाल ने मंगलवार को जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अगर पायलट ने समय रहते अपनी पार्टी छोड़ दी होती तो आरएलपी और सचिन पायलट मिलकर राजस्थान में 100 सीटें जीतते।"

छात्र संघ चुनाव रद्द करने से बेनीवाल नाराज
राजस्थान में छात्र संघ चुनाव रद्द होने पर बेनीवाल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव रद्द करने किए जाने के कारण वह राज्य सरकार से काफी नाराज हैं। उन्‍होंने कहा, "अब हम जिला स्तर पर सरकार के खिलाफ रैली निकालेंगे। इसके साथ ही 14 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में छात्र पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसमें एक लाख से ज्यादा युवा हिस्सा लेंगे यह।"

'भ्रष्टाचार में एक साथ हैं गहलोत-वसुंधरा'
बेनीवाल ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष कैलाश मेघवाल द्वारा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की भी मांग की। उन्‍होंने कहा, "भ्रष्टाचार में गहलोत-वसुंधरा एक साथ हैं।" अपने पहले के आरोपों को दोहराते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 2030 विजन के बारे में चुटकी लेते हुए कहा कि जब 2030 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नहीं रहेंगे तो आखिर किस बात का विजन जारी किया जा रहा है?"

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement