
आए दिन देश में कहीं न कहीं महिलाओं से यौन अपराध संबंधी खबर कहीं न कहीं से आती ही रहती हैं। अब इसे लेकर जनता और नेता दोनों खुलकर सामने आने लगे हैं। आज राजस्थान के गर्वनर ने तो खुलेआम रेपिस्टों को सजा के तौर पर कहा कि ऐसे लोगों को नपुंसक बनाकर छोड़ देना चाहिए ताकि लोग उसे देखें और कहें कि यह वही कुकर्मी है। बता दें कि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े आज भरतपुर के सर्किट हाउस पहुंचे थे। यहां जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित जिला स्तरीय अधिकारीयों ने फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया। राज्यपाल यहां एक समारोह में शामिल होने के लिए आये थे।
'दुष्कर्मियों को नपुंसक बनाकर छोड़ देना चाहिए'
शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते राज्यपाल ने कहा कि दुष्कर्मियों को नपुंसक बनाकर छोड़ देना चाहिए जैसे नगर पालिका ज्यादा जनसंख्या होने पर कुत्तों को नपुंसक बनाकर छोड़ देती है। हमारे देश में सख्त कानून है कि 12 वर्ष से छोटी बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी को सजा-ए-मौत दी जाती है। मगर फिर भी दुष्कर्म हो रहे है क्योंकि बदमाशों को कानून का डर नहीं है इसलिए ऐसे लोगों को नपुंसक बनाकर छोड़ देना चाहिए जिससे लोग देखकर कहें कि यह वही है।
समाज को भी कही ये बात
आगे कहा कि आज हम देखते हैं कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होते रहते हैं और दुष्कर्म भी, मगर लोग सिर्फ उस घटना का वीडियो बनाते हैं पीड़िताओं की मदद नहीं करते। हम लोगों को जागरूक होना चाहिए कि जो भी बदमाश महिलाओं के साथ गलत करता है, उनकी पिटाई मौके पर ही की जाए।
दिया महाराष्ट्र का ये उदाहरण
उन्होंने आगे कहा कि हमारे महाराष्ट्र में एक नगर पंचायत है। वहां कुत्ते बहुत हो गए थे। उनकी संख्या बढ़ती जा रही थी। वहां एक कुत्ते को नपुंसक बना दिया। जिससे कुत्तों की संख्या कम होगी। ऐसे ही लोग जो दुष्कर्म करते हैं। उसके लिए भी वही कायदा बनाया गया है। वह लोग नपुंसक करके छोड़ दिए जाएं, उनकी शादी भी नहीं होगी। उन्हें हमेशा वैसे ही रहना पड़ेगा। वह जब गांव में घूमेगा तो, लोग उसे पहचानेंगे, वह उसके ध्यान में आएगा।
राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव भागड़े सोमवार को भरतपुर जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी पशु चिकित्सालय महाविद्यालय के ऑडोटोरियम में आयोजित किया गया था। बता दें कि हाल में ही भीलवाड़ा के एक नगर में नाबालिग बालिकाओं को प्रेम जाल में फंसा कर शोषण करने और भीलवाड़ा शहर में गैंगरेप की घटनाएं सामने आईं थीं।
(कपिल चीमा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
श्मशान में चिता छोड़कर भागे लोग, घंटों बाद हेलमेट पहनकर किया अंतिम संस्कार; जानें क्यों हुआ ऐसा
गैंगरेप और लव जिहाद के विरोध में भीलवाड़ा बंद, सड़कों पर पुलिस जवानों की टीम तैनात