अजमेर: जिले में बाइक सवार दो युवकों ने स्कूटी पर आ रही महिला को जबरन रोककर उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गए। ये पूरी घटना पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं घटना के बाद पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी की गई, लेकिन आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका। वहीं पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। पीड़ित परिवार की ओर से मामले के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई गई है।
सामने खड़े होकर रोकी स्कूटी
पीड़ित महिला जया मूलचंदानी ने बताया कि वह ब्यावर जिले के मसूदा की रहने वाली है। वह अपने पीहर अलखनंदा कॉलोनी अजमेर आई हुई थी। दोपहर को वह अपने दो वर्षीय बेटे को चॉकलेट दिलाने के लिए स्कूटी पर बैठाकर ले गई थी। लौटते समय वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर थी, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसे ओवरटेक किया और यू टर्न लेकर वापस घूम गए। जया कुछ समझ पाती उससे पहले ही एक युवक बाइक से उतरकर आया और उसने जया को रोकने का प्रयास किया। उसके बाद युवक ने उसका गला दबाते हुए उसके गले से करीब एक तोला वजन की सोने की चेन तोड़ ली। इस दौरान जया ने उसे रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन तभी उसका बच्चा स्कूटी से गिर गया और आरोपी फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने फुटेज के आधार पर लुटेरे युवकों की तलाश शुरू कर दी। शहर में जगह-जगह नाकेबंदी भी करवाई गई, लेकिन देर रात तक पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच सकी। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक स्कूटी सवार महिला का पीछा करते दिखाई दे रहे हैं। बाइक चला रहे युवक ने कैप पहनी हुई थी, जबकि पीछे बैठे युवक ने हेलमेट पहन रखा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा भी लिया। पीड़ित महिला ने क्रिश्चयन गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। (इनपुट- राजकुमार वर्मा)
यह भी पढ़ें-
ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को मारी टक्कर, हादसे का CCTV फुटेज आया सामने
हॉर्न बजाने से नाराज हुआ शख्स, कार की छत पर चढ़कर किया हंगामा; देखें Video