Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. बदमाशों ने पीट-पीटकर की शख्स की हत्या, Insta पर लाइव आकर की मारपीट

बदमाशों ने पीट-पीटकर की शख्स की हत्या, Insta पर लाइव आकर की मारपीट

राजस्थान के सीकर जिले में एक शख्स के साथ सरेआम मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हैरानी की बात तो ये रही कि बदमाशों ने इंस्टा पर लाइव आकर मारपीट की है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 03, 2025 13:46 IST, Updated : Jan 03, 2025 13:46 IST
Insta पर लाइव आकर की मारपीट।
Image Source : INDIA TV Insta पर लाइव आकर की मारपीट।

सीकर: जिले के फतेहपुर कस्बे में खुलेआम एक शख्स के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने मारपीट की घटना को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर लाइव किया था। इस दौरान 100 से अधिक लोग इस घटना को इंस्टाग्राम पर देख भी रहे थे। पूरा मामला दीनवा लाड़खानी गांव का बताया जा रहा है। यहां बुधवार रात को 55 वर्षीय गोपाल सिंह पुत्र मेघ सिंह की सत्या गैंग के बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी।

दर्जनों लोगों ने किया हमला

मिली जानकारी के मुताबिक, गोपाल सिंह रात 10 बजे गांव में ही एक दुकान पर जा रहा था। तभी सत्या गैंग के एक दर्जन लोग गाड़ी में सवार होकर आए और गोपाल सिंह पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के दौरान जब गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो सभी बदमाश गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। इसके बाद गंभीर रूप से घायल गोपाल सिंह को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आरोपियों ने घटना को अंजाम देते समय इसका लाइव वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

कड़ी कार्रवाई की मांग

गोपाल सिंह के परिजन और ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने मृतक के शव के साथ धरना-प्रदर्शन भी किया। मामला बेहद गंभीर होने के बावजूद अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है। (इनपुट- अमित शर्मा)

यह भी पढ़ें- 

लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में DSP के खिलाफ एक्शन, पंजाब सरकार ने किया बर्खास्त

बड़ी बेटी से ज्यादा प्यार करती थी मां, तो छोटी ने चाकू घोंपकर की हत्या; फिर खुद पहुंची पुलिस स्टेशन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement