Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान के मंत्री का बड़ा बयान, BJP फर्जी संगठन खड़ा करके किसानों का कर रही विरोध

राजस्थान के मंत्री का बड़ा बयान, BJP फर्जी संगठन खड़ा करके किसानों का कर रही विरोध

किसान आंदोलन को लेकर राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि भाजपा फर्जी संगठन खड़ा करके किसानों का विरोध कर रही है और आमने-सामने टकराव पैदा करने का काम कर रही है।

Reported by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Updated on: December 16, 2020 14:22 IST
उदयलाल आंजना- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV उदयलाल आंजना

जयपुर: तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के किसान पिछले तीन सप्ताह से दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) फर्जी संगठन खड़ा करके किसानों का विरोध कर रही है और आमने-सामने टकराव पैदा करने का काम कर रही है। राजस्थान से किसानों के दिल्ली में हो रहे आंदोलन में न पहुंचने को लेकर मंत्री ने कहा कि जोशीले टाइप किसान ही ऐसे आंदोलन में जा पाते हैं। आंजना ने कहा, ''भाजपा से संबंधित किसान संगठन ही इस आंदोलन का हिस्सा नहीं बने हैं, बाकी सभी किसान इस आंदोलन के साथ हैं। ऐसे आंदोलनों में जो ज्यादा जोशीले टाइप के लोग होते हैं वही आंदोलन में जा पाते हैं। दिल्ली में ठंड भी बहुत है एक किसान की मौत भी हो चुकी है लेकिन किसानों के मन में यह है कि समर्थन मूल्य घोषित होना चाहिए।''

उन्होंने कहा, ''किसानों ने स्वयं अपना आंदोलन शुरू किया है। इनका 20 साल से सहयोगी अकाली दल भी इनसे अलग हो गया क्या वह भी कोई साजिश में शामिल था? मोदी जी आरोप लगा रहे हैं कि 20 दल मिलकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं तो किसान कोई नासमझ है क्या, अकाली दल भी नासमझ था क्या और अगर अकाली दल नासमझ था तो 20 साल तक अपना सहयोगी दल केसे बनाकर रखा था।''

मंत्री ने आगे कहा, ''केंद्र सरकार को किसानों को विश्वास में लेना चाहिए और फर्जी संगठन को खड़ा कराकर उनका विरोध नहीं करवाना चाहिए। यह तो आमने सामने टकराव पैदा करने का काम है अखबारों में यह भी पढ़ा है कि बीजेपी ने फर्जी संगठन खड़ा करके आपस में टकराने का काम कर रही है।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement