मोबाइल के आने से जितनी हमारी लाइफ आसान हो गई है उससे कहीं ज्यादा हमारी जान को खतरा बढ़ गया है। दरअसल, इन दिनों मोबाइल की बैटरी ब्लास्ट होने के मामले अक्सर सामने आ रहे हैं। अजमेर के जिला एवं सत्र न्यायालय में बुधवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें एक एडवोकेट के साथ बड़ा हादसा होने से टल गया। वकील की जेब में रखा मोबाइल अचानक गर्म होने लगा। जेब से बाहर निकालते ही मोबाइल से धुंआ निकलने लगा।
जलकर राख हो गया मोबाइल
एडवोकेट विक्रम मल्होत्रा ने अपने मोबाइल फोन की कीमत बताई। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले साढ़े छब्बीस हजार रुपये में मोबाइल खरीदा था। बुधवार को अचानक से उनके मोबाइल में हीटिंग की समस्या आने लगी। फिर मोबाइल में आग लग गई और मोबाइल जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि पहले से ही मोबाइल से एक अलग तरह की आवाज आ रही थी और मोबाइल गर्म हो रहा था। लेकिन आज अचानक मोबाइल ज्यादा गर्म हो गया और उसमें आग लग गई। उन्होंने यह भी बताया कि समय के साथ मोबाइल को जेब से निकाल लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
कभी न करें ये गलतियां-
- फेक चार्जर, फेक बैटरी का यूज कभी न करें। जिस ब्रांड का फोन यूज कर रहे हैं, उसी का चार्जर यूज करें।
- बैटरी यदि बार-बार गरम हो रही है तो उसे तुरंत टेक्नीशियन को दिखाएं।
- पीन में भीगे फोन को चार्जिंग पर न लगाएं। फोन चार्ज करते वक्त उसका यूज न करें।
- बैटरी डैमेज हो गई है तो उसे तुरंत फ्रेश बैटरी से एक्सचेंज कर दें। एक्स्ट्रीम टेम्प्रेचर में फोन को न रखें।
- मोबाइल को 100% चार्ज न करें। अगर आप 100% चार्ज करते हैं तो इससे बैटरी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। मोबाइल की बैटरी 80 से 85% तक चार्ज करना सही माना जाता है।
- मोबाइल को किसी भी गर्म जगह पर रखकर चार्ज करने से बैटरी तेजी से गर्म होने लगती है।