राजस्थान के उदयपुर में एक विस्फोट होने की खबर सामने आई है। उदयपुर में मंगलवार को बंदूकों की एक दुकान में विस्फोट हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुकान में हुआ विस्फोट इतना भयानक था कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि लाइसेंसधारी बंदूक एवं गोली आदि बेचने की एक दुकान में यह हादसा हुआ। पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह दुकान दो मंजिला छोटी इमारत की पहली मंजिल पर स्थित थी। उन्होंने बताया कि इसके आसपास और कोई बिल्डिंग नहीं थी।
'...कि शरीर करीब 30 फीट दूर सड़क पर जा गिरा'
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विस्फोट पहली मंजिल पर जाने वाली सीढ़ियों पर हुआ, जिसमें दुकान के मालिक राजेंद्र और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि राजेंद्र का क्षत-विक्षत शरीर करीब 30 फीट दूर सड़क पर जा गिरा।
'कई कारतूस सीढ़ियों के पास बिखरे हुए मिले'
योगेश गोयल ने बताया, "विस्फोट के बाद कई कारतूस सीढ़ियों के पास बिखरे हुए पाए गए। विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है । एफएसएल की एक टीम सबूत इकट्ठा करने के लिए मौके पर पहुंच गई है।"
दूसरे युवक की पहचान की जा रही
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में मरने वाले दूसरे युवक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, आसपास कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह एक अकेली इमारत थी जिसके अगल-बगल कोई अन्य बिल्डिंग नहीं थी।
ये भी पढ़ें- Indian Army में लेफ्टिनेंट की एक महीने की सैलरी कितनी होती है?
कितने और किस कॉलेज से पढ़े हैं मोहन चरण माझी?
BSF में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की कितनी सैलरी होती है?