Tuesday, October 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, इस दिन होगी वोटिंग

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, इस दिन होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ राजस्थान में भी उपचुनाव की घोषणा कर दी है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 15, 2024 17:07 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान की खाली 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ राजस्थान में भी उपचुनाव की घोषणा कर दी है। राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। 

राजस्थान की इन 7 सीटों पर उपचुनाव

  1. झुंझुनूं विधानसभा सीट: कांग्रेस नेता बृजेंद्र ओला के सांसद बनने से खाली हुई है।
  2. दौसा विधानसभा सीट: कांग्रेस नेता मुरारी लाल मीणा के सांसद बनने से खाली हुई है।
  3. देवली-उनियारा सीट: हरीश मीणा के टोंक-सवाई माधोपुर सांसद बनने से खाली हुई है।
  4. खींवसर विधानसभा सीट: हनुमान बेनीवाल के नागौर सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है।
  5. चौरासी विधानसभा सीट: भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत के बांसवाड़ा सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है।
  6. सलूंबर विधानसभा सीट: बीजेपी नेता अमृतलाल मीणा की मौत के कारण खाली हुई है।
  7. रामगढ़ विधानसभा सीट: कांग्रेस विधायक जुबैर खान के निधन के बाद खाली हुई है।

यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव होंगे

उत्तर प्रदेश की खाली 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया गया है। इसमें सीसामऊ, फूलपुर, करहल, मझवां, कटेहरी, सदर, खैर, कुंदरकी और मीरापुर सीट है। इन सभी सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। वहीं, यूपी की एक और सीट अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान नहीं किया गया है। चुनाव याचिका की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव को रोका गया है। उत्तराखंड के केदारनाथ में 20 नवंबर को विधानसभा के उपचुनाव होंगे। केरल की वायनाड में 13 नवंबर को लोकसभा उपचुनाव होगा।

महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव

वहीं, महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 को नतीजे आएंगे। इसके अलावा झारखंड में दो चरणों में मतदान होने हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, झारखंड में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। 

ये भी पढ़ें-  

UP की इन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, जानिए यहां

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, उपचुनावों की भी घोषणा, जानें पूरा शेड्यूल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement