Friday, October 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: 9 साल कम उम्र बताकर पास की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, आखिरी राउंड में ऐसे पकड़ा गया

राजस्थान: 9 साल कम उम्र बताकर पास की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, आखिरी राउंड में ऐसे पकड़ा गया

हंसराज सिंह ने अपना फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनवाया और 2021 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास की तथा दो साल तक इंतजार करने के बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास की। उसकी मौजूदा दसवीं की मार्कशीट में जन्मतिथि 25 नवंबर 2002 अंकित मिली।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: October 17, 2024 10:52 IST
Rajasthan Constable Recruitment Exam 2023- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO राजस्थान सिपाही भर्ती (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोटा: सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक 31 वर्षीय एक युवक ने सिपाही की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के वास्ते उम्र कम दिखाने के लिए कई वर्षों तक जालसाजी और धोखाधड़ी की। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने अपना जाली जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनवाया और 2021 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास की तथा दो साल तक इंतजार करने के बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास की।

31 साल का युवक खुद को 22 साल का बता रहा था

इन दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद आरोपी ने राजस्थान सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 उत्तीर्ण की और चयन प्रक्रिया के एक दौर को छोड़कर बाकी सभी दौर को पार किया। मंगलवार 15 अक्टूबर को परीक्षा का आखिरी राउंड था। इस दौरान दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट में ही हंसराज सिंह की उम्र के बारे में तथ्य सामने आ गए और उसकी जालसाजी का भंडाफोड़ हो गया। आखिरी राउंड में नीमकाथाना क्षेत्र निवासी 31 वर्षीय हंसराज सिंह पकड़ा गया। सिंह खुद को 22 साल का बताने की कोशिश कर रहा था।

मौजूदा मार्कशीट में जन्मतिथि 2002, पुराने दस्तावेजों में 1993

जांच के दौरान हंसराज सिंह की मौजूदा दसवीं की मार्कशीट में जन्मतिथि 25 नवंबर 2002 अंकित मिली। लेकिन शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास कई दस्तावेज मिले जिसमें उसकी पुरानी दसवीं की मार्कशीट की फोटो कॉपी थी। उसमें उसकी जन्मतिथि 1993 पाई गई। उससे बरामद अन्य दस्तावेजों में भी यही जन्मतिथि अंकित थी।

पूछताछ में किया कबूल

बारां के पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने बताया कि नीमकाथाना क्षेत्र निवासी सिंह को भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सिंह ने कबूल किया कि उसने परीक्षा देने के लिए दस्तावेजों में अपनी उम्र 9 साल कम कर दी थी। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

'कुछ टीचर पूरा शरीर दिखाकर स्कूल आती हैं', राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने ये क्या कह दिया?

चेयरमैन संदीप शर्मा का मंगलसूत्र पहनाते-सिंदूर भरते VIDEO वायरल, लोग पूछ रहे- कौन है ये युवती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement