जयपुर: राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के कारण कई ट्रेनों के मार्ग डाइवर्ट कर दिए गए है। रेलवे ने इसपर जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान में हिंडौन सिटी-बयाना खंड के बीच ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई है। ऐसे में कोटा डिवीजन में गुर्जर आंदोलन के कारण कुछ डब्ल्यूआर ट्रेनें डायवर्ट किए गए मार्गों पर चलाई जाएंगी।
इससे पहले भी राजस्थान के बयाना में गुर्जर आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का मार्ग बदले गए थे। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया था कि गुर्जर आंदोलन के कारण हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड पर रेल यातायात अवरुद्ध होने के कारण सात गाड़ियों का मार्ग बदला गया है।
इन गाड़ियों में हजरत निज़ामुद्दीन-कोटा, बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर, कोटा-देहरादून, इंदौर-हजरत निजामुद्दीन, हजरत निजामुद्दीन-इंदौर, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर व उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन शामिल है। उल्लेखनीय है कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के आह्वान पर गुर्जर बयाना के आसपास दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर बैठ गए हैं।