Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. 'यहां मत उलझो पीढ़ियां उलझ जाएंगी', अजमेर शरीफ दरगाह मामले में कूदे एजाज खान

'यहां मत उलझो पीढ़ियां उलझ जाएंगी', अजमेर शरीफ दरगाह मामले में कूदे एजाज खान

एजाज खान ने कहा कि सब अपने अपने सूबे के चीफ मिनिस्टर हैं और अजमेर में रहता है इनका प्राइम मिनिस्टर। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट में हिंदू सेना का दावा सिरे से खारिज होगा।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 02, 2024 22:46 IST, Updated : Dec 02, 2024 22:46 IST
Azaj khan- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV फिल्म अभिनेता एजाज खान

अजमेर शरीफ दरगाह से जुड़े मामले पर फिल्म अभिनेता एजाज खान भी कूद पड़े हैं। सोमवार को उन्होंने कहा कि हिन्दू सेना ने सही जगह पंगा लिया है। अब देखना क्या होता है। वह अजमेर में ख्वाजा के दरबार में पहुंचे थे। उन्होंने यहां ख्वाजा साहब की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किये। दरगाह के खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने एजाज खान को जियारत करवाई। 

दरगाह में हिन्दू मंदिर होने के सवाल पर एजाज खान जियारत के दौरान बोले "ये गरीब नवाज हैं, इन्होंने कई भिखारियों को अमीर बना दिया है। यह हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब आते हैं, जो मांगते हैं सबको मिलता है। ये ख्वाजा साहब हैं। यहां मत उलझो,पीढ़ियों की पीढ़ियां उलझ जाएंगी, जल जाओगे। जैसे आनासागर को कटोरे में ले लिया था। हिंदुस्तान को कभी भी कटोरे में ले सकते हैं, इनसे मत उलझो।"

कोर्ट में खारिज होगा दावा

एजाज खान ने दरगाह में हाजरी लगाने के बाद दरगाह में मंदिर के दावे पर बोलते हुए कहा कि हिन्दू सेना का कोर्ट में दवा सिरे से खारिज होगा और कहा कि इस मामले में कुछ नहीं बोलेगे। इन लोगों को सरकार के आस्ताने के नीचे से कुछ तो मिला है और उस पर कोर्ट में पीटिशन दाखिल किया है। इस मामले में हम कुछ नहीं करेंगे। ये हिन्द के बादशाह हिन्द के सुलतान हैं उन्होंने कहा कि देश भर की सूफी दरगाहों में सब अपने आपने सूबे के चीफ मिनिस्टर हैं और अजमेर में रहता है इनका प्राइम मिनिस्टर। 

एजाज खान ने हिन्दू सेना के अध्यक्ष को लेकर कहा कि उन्होंने सही जगह पंगा ले लिया है। अब देखना क्या होता है। ख्वाजा साहब हिन्द ए वाली हैं, जिन्होंने अपनी करामात से आनासागर झील को एक कटोरे में भर लिया था। एजाज खान अपने प्रशंसकों और भीड़ से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाकर पहुंचे, लेकिन उनके प्रशंसकों ने उन्हें पहचान लिया और उनके साथ सेल्फी ली।  

(अजमेर से राजकुमार वर्मा की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement