जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना की वजह से एक भी मौत नहीं हुई है। राज्य में कोरोना से अबतक 103 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार तक राज्य में 57 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3636 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सामने आए 57 नए ममालों में सबसे ज्यादा 20 मामले उदयपुर में आए हैं। इसके अलावा जयपुर से 15, पाली से 3, कोटा से एक, अजमेर से 11, चुरू से 2, बाड़मेर से एक, राजसमंद से 2, जालोर से एक और दौसा से एक मामला सामने आया है।
वहीं पूरे देश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,981 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या 59,662 पर पहुंच गई है।