राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 100 हो गया है। यहां गुरुवार को एक और शख्स की मौत कोरोना वायरस के चलते हो गई। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार सुबह 9 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को राज्य में 26 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3453 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सामने आए 26 नए ममालों में सबसे ज्यादा 8 मामले कोटा से हैं। इसके अलावा जयपुर से 6 और पाली में 5 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं उदयपुर, झालावाड़, अजमेर से 2—2 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 1 मामला अजमेर से सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 145510 टेस्ट किए जा चुके हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 1117 केस जयपुर से सामने आए हैं।
देश भर में 56000 से ज्यादा मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 56342 हो गए हैं। यह जानलेवा वायरस देश में अबतक कुल 1886 लोगों की जान ले चुका है। हालांकि कुल 56342 मामलों में 16539 लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस को हराकर पूरी तरह से ठीक हुए हैं। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 37916 हो गए हैं।