Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. बाबा बागेश्वर बोले-हिंदू बहन-बेटियों के साथ अत्याचार करने वालों की ठठरी बांधनी है, ऐसे लोगों को भेजा जाएगा पाकिस्तान

बाबा बागेश्वर बोले-हिंदू बहन-बेटियों के साथ अत्याचार करने वालों की ठठरी बांधनी है, ऐसे लोगों को भेजा जाएगा पाकिस्तान

भीलवाड़ा के कुमुद विहार में श्री हनुमंत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा का वाचन बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कर रहे हैं। आज चौथे दिन आरती के साथ कथा की शुरुआत हुई इस दौरान एक छोटी बच्ची ने "सत्यम शिवम सुंदरम " पर नृत्य किया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 09, 2024 19:07 IST, Updated : Nov 09, 2024 19:12 IST
 धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
Image Source : BAGESHWAR DHAM SARKAR FB धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

भीलवाड़ा: शहर के कुमुद विहार में पांच दिवसीय हनुमंत कथा का वाचन बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कर रहे हैं। आज कथा के चौथे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमत कथा सुना। इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने युवकों को जीवन जीने की टिप्स बताते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को भी कड़ा संदेश दिया। 

हिंदू बहन-बेटियों के साथ गलत काम करने वालों को भेजा जाएगा पाकिस्तान

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पंडाल में मौजूद भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि भीलवाड़ा सहित राजस्थान में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा जाता हैं। इसके लिए अब सब हिंदुओं को एक होकर उनकी ठठरी बाधनी है। राजस्थान में कन्हैयालाल, हेमराज व आदर्श को आतताइयों ने मारा। शास्त्री ने कहा कि अब हमारा उनसे कहना है कि हिंदू जाग गया है। भीलवाड़ा के धर्म विरोधियों अब छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा। जो भी हिंदू बहन-बेटी व बच्चों पर अत्याचार करेगा उनको पाकिस्तान भेजा जाएगा।

भगवान की भक्ति से दूर होगा सारा कष्ट

कथा के दौरान मुंबई से विवेक नाम की युवक ने भगवान का नाम जपने से फायदा क्या होता है का प्रश्न लिखकर भेजा। इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी भक्तों को जीवन सुधारने के टिप्स बताते हुए कहा कि क्या आप हर काम फायदे के लिए ही करोगे? बिना फायदे के कुछ नहीं करोगे।तुम गुटखा खाते हो उससे क्या फायदा है। शराब पीते हो उससे क्या फायदा है। जो नाम जपने मे तुम फायदा चाहते हो।आप बड़े उल्लू व बड़े पागल नजर आ रहे हो और आप लोग भगवान की भक्ति में भी फायदा चाहते हो। भगवान की भक्ति में नाम जपने में घाटा तो है ही नहीं, फायदा ही फायदा है। 

नाम जप करने वाले को पहला फायदा यह है कि उसका मंगल होगा। अमंगल मिट जाएगा। हनुमान जी का नाम जप करते हो। हनुमान जी मंगल ही करते हैं। जो व्यक्ति राम नाम जप करता है उनके विकार मिट जाते हैं और विचार शुद्ध हो जाते हैं। एक ही चीज को बार-बार जपोगे तो अपने दिमाग में अन्य विकार नहीं आयेंगे व दिमाग एकाग्र रहने के साथ ही आईक्यू लेवल भी तेज होता है।

रिपोर्ट- सोमदत्त त्रिपाठी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement