Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. बाबा बागेश्वर ने बताए सफलता हासिल करने के तरीके, कहा- रील से नहीं रियल में बने फेमस, देखें-वीडियो

बाबा बागेश्वर ने बताए सफलता हासिल करने के तरीके, कहा- रील से नहीं रियल में बने फेमस, देखें-वीडियो

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को बागेश्वर पीठ से सुबह हमीरगढ़ हवाई पट्टी पहुंचे वहां राजनेताओं, संत- महात्माओं व समाजसेवियों ने स्वागत किया उसके बाद कथा स्थल के पास ही विश्राम करने के बाद कथा स्थल पर पहुंचे।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 06, 2024 23:03 IST, Updated : Nov 06, 2024 23:09 IST
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर
Image Source : FILE-ANI पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर

भीलवाड़ा: भीलवाड़ा के कुमुद विहार में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर हनुमंत कथा कह रहे हैं। यह कथा पांच दिन तक चलेगी। कथा कहते हुए बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि रील से आदमी प्रसिद्ध पा सकता है लेकिन सही प्रसिद्धि पाने के लिए रील से नहीं रियल से काम करना होगा। 

धीरेंद्र शास्त्री ने दी लोगों को जीवन की सीख

धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों को जीवन की सीख देते हुए कहा कि जो व्यक्ति हनुमान की भक्ति करेगा वह सिद्धि भी पाएगा और वह प्रसिद्ध भी पाएगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत हिंदू राष्ट्र की जयकार लगाते हुए कहा कि आज सनातनी हिंदुओं की भीलवाड़ा में बाढ़ आई है। जो हनुमान की भक्ति करेगा वह सिद्धि भी पाएगा और प्रसिद्ध भी पाएगा। कुछ लोग जैसे नेता, बाबा के साथ ही अलग-अलग क्षेत्र में लोग प्रसिद्ध पाकर पीक पर पहुंच जाते हैं लेकिन वह पीक पर नहीं बने रहते।  प्रसिद्धि पाकर पीक पर बने रहना भी बड़ी चुनौती है।

बाबा बागेश्वर ने कहा रील से रियल से पाएं प्रसिद्धि

बाबा बागेश्वर ने कहा कि वर्तमान समय में हमें देखने को मिल रहा है कि कोई रील बनाकर प्रसिद्धि पा रहा है। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि रील से आदमी प्रसिद्ध हो सकता है लेकिन प्रसिद्धि पानी है तो वह रील से नहीं, रियल में काम करना प्रारंभ करें और किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करनी है तो उस क्षेत्र में वह प्रसिद्धि पाने के लिए एक सूत्र नोट कर लें वह सूत्र है "एक संकल्प" कर लो।

उदाहरण देकर लोगों को समझाया

अगर हम किसी भी क्षेत्र में प्रसिद्धि पाने के लिए संकल्प कर लेंगे तो निश्चित रूप से हम प्रसिद्धि पा लेंगे। जैसे मीराबाई ने भगवान कृष्ण को पाने के लिए संकल्प लिया। हमें विकल्प नहीं संकल्प को चुनना होगा। जनता जिसे चुनती है वह संसद में बैठते हैं और भगवान जिसे चुनते है वह भक्त कथा में बैठते हैं। 

बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को बागेश्वर पीठ से सुबह हमीरगढ़ हवाई पट्टी पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद वह कथा स्थल के पास ही विश्राम करने के बाद कथा स्थल पर पहुंचे।

रिपोर्ट- सोमदत्त त्रिपाठी, भीलवाड़ा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement