Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. बारात में पटाखे चलाने को लेकर हुआ विवाद तो सिरफिरे ने 8 लोगों को कार से कुचला, 1 की मौत, 7 गंभीर घायल

बारात में पटाखे चलाने को लेकर हुआ विवाद तो सिरफिरे ने 8 लोगों को कार से कुचला, 1 की मौत, 7 गंभीर घायल

राजस्थान के दौसा में एक शादी समारोह के दौरान बवाल हो गया। पटाखा चलाने को लेकर हुए विवाद में एक बाराती ने अपनी कार से 8 लोगों को कुचल दिया, जिसमें से एक की मौत हो गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 18, 2024 10:29 IST, Updated : Nov 26, 2024 10:22 IST
पटाखा चलाने को लेकर हुआ विवाद
पटाखा चलाने को लेकर हुआ विवाद

राजस्थान के दौसा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के लालसोट थाना अंतर्गत लाडपुरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान पटाखा चलाने को लेकर हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि एक बाराती ने अपनी कार से 8 लोगों को कुचल दिया, जिसमें से एक की मौत हो गई। 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है। कार से कुचले गए लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

दुल्हन के भाई ने मांगी थी साइड

घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक रामविलास मीणा ने बताया कि लाडपुरा गांव में एक लड़की की शादी थी, और वे भी इस समारोह में शामिल होने गए थे। शादी में बारात आ रही थी और रास्ते में पटाखे चलाने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान दुल्हन के भाई ने पटाखे चला रहे एक बाराती से साइड मांगी, लेकिन दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद, दुल्हन के भाई ने कैटरिंग कर्मचारियों को अपने साथ लेकर बारातियों की पिटाई कर दी।

इसके बाद, गुस्साए बाराती ने बदला लेने के लिए अपनी सफेद रंग की Hyundai i20 कार से उन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है। घायलों को स्थानीय लालसोट जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर घायलों को इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया। विधायक रामविलास मीणा ने तुरंत घायलों को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया।

आरोपियों को पकड़ने में जुटी पुलिस

डिप्टी एसपी दिलीप मीणा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जांच चल रही है। बाराती के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं और उसकी पहचान व्हाइट कलर की i20 कार से की गई है। यह कार महेंद्र नाम के व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है, जो सवाई माधोपुर का निवासी है। पुलिस ने इस मामले में दो टीमों का गठन किया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इलाके के टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। (महेश बोहरा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर, AQI 480 के पार, कोहरे को लेकर IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बैन पर बैन... दिल्ली में GRAP- 4 हुआ लागू, फिर जान लीजिए क्या-क्या खुला रहेगा, और क्या रहेगा बंद

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail