राजस्थान के दौसा जिले के नांगल क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक पांच वर्षीय बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बच्चा को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं।
नांगल क्षेत्राधिकारी चारू गुप्ता ने बताया कि बच्चा खेत में खेलते समय अपने पांव फिसलने के कारण 150 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिर गया। उन्होंने बताया कि बोरवेल पर ढक्कन नहीं था, जिससे यह हादसा हुआ। बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, बच्चे को पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है और बोरवेल में डाले गए कैमरे के जरिए उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
बच्चे को ऑक्सीजन दिया जा रहा है
जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया, "बच्चा करीब 150 फीट गहराई में है, उसे लगातार ऑक्सीजन दिया जा रहा है। मेडिकल टीम मौके पर मौजूद है। SDRF, NDRF और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। JCB से खुदाई की जा रही है। बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं। बच्चे की हालत ठीक है।"
बाड़मेर में हुआ था ऐसा हादसा
कुछ दिनों पहले राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड़ा मालानी क्षेत्र में एक चार साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया था और उसकी मौत हो गई। यह घटना गुड़ामालानी इलाके के अर्जुन की ढाणी में हुई थी, जहां बच्चा नरेश खेलते-खेलते 25-30 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचित किया था। इसके बाद जिला मुख्यालय से बचाव दल को भेजा गया। बचाव दल ने करीब तीन घंटे की कठिन मेहनत के बाद बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें-
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस: सूत्र
नंगे पैर पहुंचे विधानसभा, एंट्री से पहले टेका मत्था; झारखंड के सबसे युवा विधायक का VIDEO वायरल