Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. दौसा उपचुनावः जनता से वोट मांगने का अजब-गजब अंदाज, मंत्रीजी हाथ में कमंडल लेकर बोले-भिक्षाम देहि

दौसा उपचुनावः जनता से वोट मांगने का अजब-गजब अंदाज, मंत्रीजी हाथ में कमंडल लेकर बोले-भिक्षाम देहि

दौसा विधानसभा उपचुनाव में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा गले में भिक्षाम देहि का बैनर टांग कर मतदाताओं से वोट की भीख मांग रहे हैं। वह हाथ में कमंडल लिए हुए हैं और स्कूटी पर सवार होकर गली-गली घूम रहे हैं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 09, 2024 17:02 IST, Updated : Nov 09, 2024 17:26 IST
मंत्रीजी हाथ में कमंडल लेकर बोले-भिक्षाम देहि
Image Source : INDIA TV मंत्रीजी हाथ में कमंडल लेकर बोले-भिक्षाम देहि

दौसा: राजस्थान के दौसा में उपचुनाव के दौरान नेता जनता के बीच जाकर अनोखे अंदाज में वोट मांग रहे हैं। दौसा विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार और अपने भाई के लिए चुनाव प्रचार करते हुए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जनता से वोट की भीख मांगते नजर आ र। मंत्रीजी स्कूटी पर सवार होकर हाथ में कमंडल लेकर भिक्षाम देहि कहते नजर आ रहे हैं। किरोड़ी लाल मीणा गले में भिक्षाम देहि का बैनर भी टांगे नजर आ रहे हैं।

गली-गली घूम रहे हैं किरोड़ी लाल मीणा 

जानकारी के अनुसार, किरोड़ी लाल मीणा गली-गली गांव-गांव घूम रहे हैं। कभी बैलगाड़ी पर दिखते हैं तो कभी लोगों के बीच नाचने लग जाते हैं। शनिवार को वह स्कूटी पर सवाल होकर लोगों से भिक्षाम देहि कहते नजर आए। स्कूटी को विधायक रामविलास मीणा चला रहे थे तो किरोड़ी लाल मीणा हाथ में कमंडल लेकर मतदाताओं से भिक्षाम देहि कहकर वोट मांग रहे थे। मंत्री मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 

डोटासरा ने साधा किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना

वहीं  दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर निशाना साधते में कहा कि मंत्रियों की क्या हालत हो गई है। जो कांग्रेस के एक साधारण कैंडिडेट के सामने पूरी सरकार ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रखा है। ये लोग गली-गली गांव-गांव घूम कर भिक्षाम देहि कह रहे हैं लेकिन दौसा की जनता ने अब मन बना लिया है। जनता बीजेपी वालो को कह रही है आराम देहि।

भाई के लिए वोट मांग रहे हैं मंत्री किरोड़ी लाल मीणा

बता दें कि राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं। कांग्रेस-बीजेपी समेत अन्य दल चुनाव प्रचार जोर-शोर से कर रहे हैं। ऐसे में नेताओं का चुनाव प्रचार के दौरान अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। दौसा से बीजेपी ने जगमोहन मीणा को टिकट दिया है। वे किरोड़ी लाल मीणा के छोटे भाई हैं। इस चुनाव में मंत्री किरोड़ी लाल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। लोकसभा चुनाव में भी मीणा ने काफी मेहनत की थी लेकिन परिणाम उनके मुताबिक नहीं आए। 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। 

रिपोर्ट- महेश बोहरा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement