Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: जालौर में चक्रवात 'बिपारजॉय' ने दिखाया रौद्र रूप, पूरी बस्ती जलमग्न, 39 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

राजस्थान: जालौर में चक्रवात 'बिपारजॉय' ने दिखाया रौद्र रूप, पूरी बस्ती जलमग्न, 39 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

बिपारजॉय तूफान के कारण हुई तेज बारिश से जालौर जिले के भीनमाल कस्बे में जसवंतपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित निंबली तालाब का पानी ओड बस्ती में घुस गया और पूरी बस्ती जलमग्न हो गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: June 19, 2023 18:18 IST
rajasthan flood- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान में बिपारजॉय का कहर

जयपुर: राजस्थान में जालौर जिले के भीनमाल कस्बे की ओड बस्ती में चक्रवात बिपारजॉय के कारण बाढ़ में फंसे 39 नागरिकों को SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। कमांडेंट राजकुमार गुप्ता ने बताया कि एसडीआरएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार वशिष्ठ व कमांडेंट राज कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार टीम उपकरण लेकर मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद की। उन्होंने कहा कि रविवार सुबह 10:50 बजे पुलिस कंट्रोल रूम जालौर व अन्य कार्यालयों से सूचना मिलने पर आपदा राहत एवं बचाव कार्य के लिए प्रभारी बचाव दल 10 जवानों की टीम व आपदा राहत सामग्री के साथ मौके पर रवाना किया गया। टीम कमांडर ने सुबह 11:20 बजे मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

जालौर में बाढ़ से त्राहिमाम

बिपारजॉय तूफान के कारण शनिवार रात से सुबह तक हुई तेज बारिश से जालौर जिले के भीनमाल कस्बे में जसवंतपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित निंबली तालाब का पानी ओड बस्ती में घुस गया और पूरी बस्ती जलमग्न हो गई। ओड बस्ती में करीब 40 लोग फंसे हुए थे, जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं थीं। बस्ती तक पहुंचने के लिए टीम को 20 से 30 फीट गहरा और 300 मीटर लंबा तालाब पार करना पड़ा।

jalore flood

Image Source : IANS
बाढ़ क्षेत्र से फंसे लोगों को बाहर निकाला गया

टीम कमांडर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम मोटर बोट की मदद से ओवरफ्लो तालाब को पार कर बस्ती में पहुंची। टीम ने लाइफ जैकेट पहनकर बाढ़ क्षेत्र से फंसे लोगों को बाहर निकाला। दोपहर 1 बजे तक एनडीआरएफ की टीम के साथ एसडीआरएफ की बचाव टीम ने मोटर बोट से कई चक्कर लगाए और ओड बस्ती में फंसे कुल 39 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, जिनमें 11 बच्चे, 20 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं।

मकान डूबे, दुकानों में 6 फीट तक भरा पानी
जालौर के रानीवाड़ा के सुरावा का बांध टूटने से सांचौर शहर में पानी घुस आया है। दुकानों में 5 से 6 फीट तक पानी भर गया। वहीं, अजमेर के अस्पतालों में लबालब पानी भरा दिख रहा है। पाली, जोधपुर, सिरोही में बारिश की वजह से बड़ी बर्बादी हुई है। यहां के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।

(इनपुट- IANS)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement