Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में 16 से 30 अप्रैल तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू

राजस्थान में 16 से 30 अप्रैल तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू

पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में कोविड-19 मामलों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि को देखते हुए राजस्थान सरकार ने बुधवार को 16 से 30 अप्रैल तक धाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बीच सभी शहरों में रात का कर्फ्यू लगाने की घोषणा की।

Reported by: Bhasha
Published : April 15, 2021 7:09 IST
राजस्थान में 16 से 30...
Image Source : FILE PHOTO राजस्थान में 16 से 30 अप्रैल तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू

जयपुर: पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में कोविड-19 मामलों की संख्या में चिंताजनक वृद्धि को देखते हुए राजस्थान सरकार ने बुधवार को 16 से 30 अप्रैल तक धाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक बीच सभी शहरों में रात का कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। रात के कर्फ्यू के दौरान सभी बाजार, कार्यस्थल और वाणिज्यिक परिसर बंद रहेंगे। बाजारों और व्यावसायिक केंद्रों को 5 बजे तक बंद करने का निर्देश दिया गया है, ताकि लोग 6 बजे शाम तक अपने घरों तक पहुंच सकें।

सभी सरकारी कार्यालय 4 बजे तक खुले रहेंगे। हालांकि फैक्ट्रियां, आईटी कंपनियां और केमिस्ट की दुकानें शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी। रात के कर्फ्यू के दौरान सभी कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी बंद रहेंगी, लेकिन स्कूलों को 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा कराने की अनुमति दी जाएगी।

शादी समारोहों में केवल 50 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी, जबकि 20 लोगों को अंतिम संस्कार में अनुमति दी जाएगी। सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल आदि बंद रहेंगे। हालांकि रेस्तरां और क्लबों को 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति होगी। रेस्तरां से दूर की सेवाएं रात 8 बजे लेने की अनुमति दी जाएगी।

बुधवार को राजस्थान में एक दिन में रिकॉर्ड 6,200 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड वायरस से संक्रमित 29 लोगों ने दम तोड़ दिया। जयपुर में बुधवार को सबसे ज्यादा 1,325 मामले दर्ज हुए। राज्य में इस समय 44,905 सक्रिय मामले हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement