Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में सामने आए कोरोना वायरस के 16,487 नये रोगी, 160 और मौत

राजस्थान में सामने आए कोरोना वायरस के 16,487 नये रोगी, 160 और मौत

राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,487 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 160 और मरीजों की मौत हो गयी। चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 10, 2021 21:37 IST
COVID-19: Rajasthan reports 160 deaths, 16,487 infections- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,487 नये मामले सामने आये।

जयपुर: राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,487 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 160 और मरीजों की मौत हो गयी। चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी। चिकित्सा विभाग की जानकारी में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण के अभी 203017 मामले उपचाराधीन हैं और इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,825 लोगों की जान जा चुकी है।

चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में 16,487 और कोरोना संक्रमित मिले है। इसमें राजधानी जयपुर में 2918, जोधपुर में 1915, उदयपुर में 1014, कोटा में 945, अलवर में 906, भरतपुर में 877, बीकानेर में 508,चूरू में 503, भीलवाडा में 501 नये रोगी शामिल है। इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में इस दौरान 13,499 और मरीज ठीक हुए। 

इस बीच रूसी एयरलाइन ऐरोफ्लोट के लिए जनरल सेल्स एजेंट के तौर पर काम करने वाली डेल्मोस ऐविएशन रूस से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की तीसरी खेप लेकर नयी दिल्ली पहुंची। ये ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर राजस्थान सरकार के लिए लाए गए हैं। नयी दिल्ली स्थित कंपनी ने कहा कि 350 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की तीसरी खेप एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई196 के जरिए रूस से नयी दिल्ली पहुंची। 

महामारी के बढ़ते संकट से निपटने के लिए राजस्थान सरकार ने डेल्मोस ऐविएशन के जरिए रूस से ये कंसन्ट्रेटर मंगवाए हैं। डेल्मोस ऐविएशन ने सोमवार को कहा कि खेप की शीघ्र परिवहन सुनिश्चित करने के लिए उसने एयर इंडिया की मदद ली ताकि कंसन्ट्रेटर की समय पर आपूर्ति की जा सके। यह खेप सड़क मार्ग से राजस्थान पहुंचाया जाएगा और जयपुर में राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड को सौंपा जाएगा।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement