Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,849 नये मामले सामने आए, 139 रोगियों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,849 नये मामले सामने आए, 139 रोगियों की मौत

राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,849 नये मामले सामने आये है जबकि घातक संक्रमण से 139 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7219 तक पहुंच गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 19, 2021 21:19 IST
COVID-19: Rajasthan registers 139 deaths, 9,849 fresh cases
Image Source : PTI राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,849 नये मामले सामने आये।

जयपुर: राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,849 नये मामले सामने आये है जबकि घातक संक्रमण से 139 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 7219 तक पहुंच गई। चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 16,039 लोगों के उबरने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। विभाग के अनुसार, जयपुर में 2,338 , अलवर में 646, उदयपुर में 550, कोटा में 530, जोधपुर में 524, सीकर में 417, बीकानेर में 399 नये मामले सामने आए हैं। 

विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 139 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से कुल 7219 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,53,126 है। मंगलवार को यह संख्या 1,59,455 थी। रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 16,039 लोग ठीक हुए। राज्य में अब तक 7,29,168 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं। 

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि केंद्र द्वारा पहले से उपलब्ध कराए गए एक अनुमान के मुताबिक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक मई से 15 जून तक कोविड रोधी टीके की 5.86 करोड़ खुराक नि:शुल्क मुहैया कराई जाएंगी। मंत्रालय ने कहा कि इसके अतिरिक्त, टीका विनिर्माताओं से प्राप्त अनुमान के अनुसार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए टीकों की सीधी खरीद के वास्ते जून के अंत तक कुल 4.87 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी।

मंत्रालय ने कहा कि जून तक आपूर्ति की स्पष्ट समयसीमा के साथ उक्त अनुमान के मद्देनजर एवं टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए उपलब्ध खुराकों का पर्याप्त एवं त्वरित उपयोग सुनिश्चित करने के वास्ते राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सुझाव दिया गया है कि वे टीकाकरण के लिए जिलावार और कोविड टीकाकरण केंद्रों के हिसाब से योजना तैयार करें।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह भी सलाह दी गई है कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश इस तरह की योजना के बारे में जनता में जागरूकता लाने एवं टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ न लगने देने तथा कोविन पर टीकाकरण के लिए आसानी से तारीख एवं समय प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने जैसी चीजें सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मीडिया मंचों का इस्तेमाल करें। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement