जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 2,211 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,39,696 हो गई है। वहीं, 16 और लोगों की मौत होने से राज्य में महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 1,516 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1,516 हो गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 323, जोधपुर में 146, बीकानेर में 114, अजमेर में 107, कोटा में 102, भरतपुर में 81 और पाली में 64 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि राज्य में महामारी के अब तक कुल 1,17,238 रोगी ठीक हो चुके हैं। अधिकारियों ने कहा कि इसके साथ ही शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 2,211 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,39,696 हो गयी जिनमें से 20,942 रोगी उपचाराधीन हैं।
नए मामलों में जयपुर में 414, जोधपुर में 326, अलवर में 198, बीकानेर में 183, भीलवाड़ा-उदयपुर में 108—108, अजमेर में 95, झुंझुनूं में 69, पाली में 68 नए मरीज शामिल हैं।