Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में सामने आए Coronavirus के 2021 नये मामले, संक्रमण से 15 और मौत

राजस्थान में सामने आए Coronavirus के 2021 नये मामले, संक्रमण से 15 और मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 2021 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,65,240 हो गई है, जबकि 15 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 1694 तक पहुंच गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 14, 2020 20:31 IST
COVID-19 death toll in Rajasthan rises to 1694 with 15 more fatalities- India TV Hindi
Image Source : PTI COVID-19 death toll in Rajasthan rises to 1694 with 15 more fatalities

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 2021 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,65,240 हो गई है, जबकि 15 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 1694 तक पहुंच गया। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1694 हो गयी। 

Related Stories

अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 342, जोधपुर में 160, बीकानेर में 126, अजमेर में 122, कोटा में 109, भरतपुर में 86 व पाली में 73 मौत हो चुकी हैं। 

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,41,835 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके है। इसके साथ ही बुधवार को संक्रमण के 2021 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,65,240 हो गयी जिनमें से 21,711 रोगी उपचाराधीन हैं। 

नये मामलों में जयपुर में 387, बीकानेर में 293, जोधपुर में 271, अलवर में 126, अजमेर में 109, कोटा में 90, नागौर में 86, चूरू में 82, उदयपुर में 72, भरतपुर में 60 नये संक्रमित शामिल हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement