Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2648 नये मामले, 78 और लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2648 नये मामले, 78 और लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 78 और मरीजों की मौत हो गई वहीं इस महामारी के 2648 नये मामले सामने आये। चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2648 नये मामले आये है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 28, 2021 20:48 IST
COVID-19 claims 78 more lives in Rajasthan- India TV Hindi
Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस से 78 और मरीजों की मौत हो गई वहीं इस महामारी के 2648 नये मामले सामने आये।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 78 और मरीजों की मौत हो गई वहीं इस महामारी के 2648 नये मामले सामने आये। चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2648 नये मामले आये है। इसके मुताबिक नये मामलों में राजधानी जयपुर में 501, अलवर में 178, जोधपुर में 173, उदयपुर में 157, सीकर में 118, कोटा में 113, बीकानेर में 111, पाली में 109, गंगानगर में 106, झुंझुनूं में 101 नये मामले शामिल है। 

विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आयी है। इस दौरान राज्य में 11,177 लोग संक्रमण मुक्त हुए जिसे मिलाकर अब तक राज्य में 8,63,175 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके है। अब राज्य में 62,492 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन है। बृहस्पतिवार को यह संख्या 71,099 थी।

इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोविड-19 रोधी टीकों के खराब होने को लेकर भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह झूठ की राजनीति कर कोरोना योद्धाओं का मनोबल गिराने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही गहलोत ने राजस्थान में टीकों की 11.5 लाख खुराक खराब होने की मीडिया की खबरों को भी गलत बताया।

गहलोत ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘ राजस्थान में कोविड-19 टीकों की 11.5 लाख खुराक बर्बाद होने की खबर झूठी है। कोविन सॉफ्टवेयर पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक 26 मई तक राज्य में 1,63,67,230 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इसमें से 3.38 लाख खुराब हुई है, जो सिर्फ दो प्रतिशत है। यह टीका खराबी के राष्ट्रीय औसत से छह प्रतिशत तथा भारत सरकार द्वारा टीके खराबी की अनुमति सीमा से 10 प्रतिशत कम है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी के समय में भाजपा द्वारा की जा रही झूठ की राजनीति को पूरा देश देख रहा है। गलत नीतियों के कारण वे टीका उपलब्ध कराने में नाकाम रहे जिसका ठीकरा राज्यों पर फोड़ना चाहते हैं। गहलोत ने कहा कि इसके साथ ही केंद्र सरकार पर निशुल्क टीकाकरण के लिए भी दबाव बनाएं। उन्होंने कहा कि टीके खराब होने के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर बताने का यह मामला अन्य राज्यों में भी हुआ है। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement