Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में Coronavirus संक्रमण के 139 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

राजस्थान में Coronavirus संक्रमण के 139 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,771 हो गई। वहीं, संक्रमण के 139 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,17,905 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 04, 2021 21:03 IST
COVID-19: 1 death, 139 new cases in Rajasthan
Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 2,771 हो गई।

जयपुर: राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,771 हो गई। वहीं, संक्रमण के 139 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमित लोगों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,17,905 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में 1638 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में कोटा में 39, जयपुर में 36, भीलवाड़ा में 15, जोधपुर में 13, डूंगरपुर में छह नये संक्रमित शामिल हैं। 

अधिकारियों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को राज्य में 192 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए, जिससे राज्य में अब तक कुल 3,13,496 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस घातक वायरस संक्रमण से जयपुर में 516, जोधपुर में 302, अजमेर में 222, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 119, पाली में 109 और सीकर में 101 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस का पता लगाने के वास्ते लिए गए नमूनों के संक्रमित आने की दर घटकर 5.42 प्रतिशत पर आ गई है जबकि नमूनो के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर (पिछले हफ्ते) 1.82 फीसदी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस वार्ता में बताया कि आठ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर 1.82 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है।

इनमें केरल (11.20 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (6.20 फीसदी), महाराष्ट्र (4.70 प्रतिशत), गोवा (4.40 फीसदी), नागालैंड (3.60 प्रतिशत), लद्दाख (2.90 फीसदी), पुडुचेरी (2.60 प्रतिशत) और चंडीगढ़ (2.10 फीसदी) शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, तीन फरवरी तक 19,92,16,019 नमूनों की जांच की गई है। बुधवार को 7,42,841 नमूनों का परीक्षण किया गया है। प्रति 10 लाख की आबादी पर 1,44,359 नमूनों की जांच की गई है। 

भूषण ने कहा, "अगर हम की गई जांच के आधार पर कोविड-19 के लिए नमूने के संक्रमित आने की दर को देखें तो यह चार अगस्त को 8.89 प्रतिशत थी जो चार फरवरी को 5.42 फीसदी हो गई। " उन्होंने कहा कि दो राज्यों--केरल और महाराष्ट्र में देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों का 70 फीसदी मरीज हैं। केरल में 69,365 और महाराष्ट्र में 38,762 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं। भूषण ने कहा कि 47 जिलों में बीते तीन हफ्तों से कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है जबकि 251 जिलों में इस अवधि में किसी की मौत नहीं हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement