जयपुर: राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,345 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 76,015 हो गई। वहीं, इस वायरस के चलते गुरुवार को 13 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोरोना के चलते मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,005 हो गया है। मृतकों में जयपुर के 3, जोधपुर-कोटा के 2-2, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर और उदयपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं।
एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस समय राज्य में 14,425 रोगी उपचाराधीन हैं। बता दें कि राजस्थान में इस वायरस के चलते जिन 1,005 लोगों की जान गई है, उनमें से सिर्फ जयपुर के 266 लोग शामिल हैं। वहीं, जोधपुर में 93, बीकानेर में 70, अजमेर में 67, कोटा में 68,पाली में 42,नागौर में 41, उदयपुर में 25, अलवर में 23, धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
वहीं, गुरुवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में 1,345 नए संक्रमित मामलों में जोधपुर में 233, जयपुर में 225, कोटा में 129, अलवर में 121, अजमेर 113, भीलवाड़ा में 55, राजसमंद में 54, पाली और सीकर में 30-30, बांसवाड़ा में 27, बीकानेर में 26, झालवाड़ और प्रतापगढ़ में 25-25, बूंदी में 23, उदयपुर और दौसा में 19-19, भरतपुर में 18, चूरू और नागौर में 17-17, बाड़मेर में 16, गंगानगर और सिरोही में 13-13, झुंझुनूं, डूंगरपुर और बांरा में 12-12 और चित्तौड़गढ़ में 10 मामले शामिल हैं।
इन जिलों के अलावा करौली और टोंक में 9-9, धौलपुर और सवाईमाधोपुर में 8-8, हनुमानगढ़ और जैसलमेर में 6-6 जबकि जालौर में 5 नए मामले शामिल हैं। राज्य में अब तक 22,28,662 लोगों के नमूने जांच के लिए गए जिनमें से 76,015 लोग संक्रमित पाए गए। राज्य भर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।